ETV Bharat / state

नोएडा के फ्लॉवर शो में खुशबू बिखेर रहे रंग-बिरंगे फूल, एक-दो नहीं पूरी 40 तरह की वैरायटी - NOIDA FLOWER SHOW 2025

नोएडा के सेक्टर 33 स्थित हैली पैड ग्राउंड में 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन किया गया है.

नोएडा मे आयोजित हुआ दो दिवसीय,गुलदाउदी शो
नोएडा मे आयोजित हुआ दो दिवसीय,गुलदाउदी शो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : अगर आप फूलों के शौकीन है तो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित है हैली पैड ग्राउंड ग्राउंड में जरूर पहुंचे, क्योंकि वहां पर फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम फूलों के साथ ही 40 तरह के गुलदाउदी के फूल लगाए गए हैं, कुछ ऐसे भी फूल आपके वहां देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी ना देखे हों. इसके साथ ही तमाम तरह के मॉडल भी फूलों से तैयार किए गए हैं. चाहे वह लाल किला हो या फिर जानवरों का ढांचा हो, प्रवेश द्वार से लेकर पूरे ग्राउंड में हर तरफ फूल ही फूल दिख रहे हैं, पहले दिन शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे और फूलों के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए. वहीं प्राधिकरण द्वारा इस प्रदर्शनी में फूलों को बेचने के भी स्टॉल लगाए गए हैं .

नोएडा मे आयोजित हुआ दो दिवसीय,गुलदाउदी शो : नोएडा में गुलदाउदी शो की शनिवार को शुरुआत हुई. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शो का शुभारंभ किया. सीईओ लोकेश एम ने दीप प्रज्वलित कर आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया आयोजन किया गया. जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा के लोग मौजूद रहे.

नोएडा में हेलीपैड ग्राउंड में लगा दो दिवसीय गुलदाउदी शो
नोएडा में हेलीपैड ग्राउंड में लगा दो दिवसीय गुलदाउदी शो (ETV BHARAT)

गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैरायटी मौजूद : गुलदाउदी शो में 40 तरह के फूल लगाए गए हैं, जिसको देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं और यहां घूमकर अलग अलग फूलों की सुंदरता का मजा ले रहे हैं. फूलों की सुरक्षा भी की जा रही है. बता दें कि 15 दिसंबर तक गुलदाऊदी शो चलेगा. नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड में गुलदाऊदी शो का आयोजन हुआ है.

प्राधिकरण के सीईओ ने दी फ्लावर शो को लेकर खास जानकारी (ETV BHARAT)
प्राधिकरण के सीईओ ने दी फ्लॉवर शो को लेकर खास जानकारी : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों प्रकार के फूल प्रदर्शित किए जाते हैं. वहीं, उससे पूर्व एक अल्प समय का फ्लॉवर शो लगाया गया है, जो दो दिवसीय है. इस फ्लावर शो के माध्यम से नोएडा वीडियो को एक शानदार और बेहतर मंच देने का काम किया गया है, जहां लोग फूलों के बीच आकर अपने तनाव को भी कम कर सकते हैं.
गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैराइटी मौजूद
गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैराइटी मौजूद (ETV BHARAT)

पुष्प प्रदर्शनी के लिए बेंगलुरु से भी मंगाए गए कारीगर : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि इस पुष्प प्रदर्शनी में बेंगलुरु से भी कारीगर मंगाए गए हैं, जो तरह-तरह की आकृतियों को फ़ूलों के माध्यम से बनाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम तक चलेगा और रविवार होने के चलते लोगों के अत्यधिक आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस बीच पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

नोएडा फ्लावर शो: रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर होगा सिटी पार्क

रंग-बिरंगे फूलों से महका नोएडा स्टेडियम, 3 दिनों तक चलेगा फ्लावर शो

नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शानदार आगाज

नई दिल्ली/नोएडा : अगर आप फूलों के शौकीन है तो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित है हैली पैड ग्राउंड ग्राउंड में जरूर पहुंचे, क्योंकि वहां पर फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम फूलों के साथ ही 40 तरह के गुलदाउदी के फूल लगाए गए हैं, कुछ ऐसे भी फूल आपके वहां देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी ना देखे हों. इसके साथ ही तमाम तरह के मॉडल भी फूलों से तैयार किए गए हैं. चाहे वह लाल किला हो या फिर जानवरों का ढांचा हो, प्रवेश द्वार से लेकर पूरे ग्राउंड में हर तरफ फूल ही फूल दिख रहे हैं, पहले दिन शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे और फूलों के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए. वहीं प्राधिकरण द्वारा इस प्रदर्शनी में फूलों को बेचने के भी स्टॉल लगाए गए हैं .

नोएडा मे आयोजित हुआ दो दिवसीय,गुलदाउदी शो : नोएडा में गुलदाउदी शो की शनिवार को शुरुआत हुई. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शो का शुभारंभ किया. सीईओ लोकेश एम ने दीप प्रज्वलित कर आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया आयोजन किया गया. जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा के लोग मौजूद रहे.

नोएडा में हेलीपैड ग्राउंड में लगा दो दिवसीय गुलदाउदी शो
नोएडा में हेलीपैड ग्राउंड में लगा दो दिवसीय गुलदाउदी शो (ETV BHARAT)

गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैरायटी मौजूद : गुलदाउदी शो में 40 तरह के फूल लगाए गए हैं, जिसको देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं और यहां घूमकर अलग अलग फूलों की सुंदरता का मजा ले रहे हैं. फूलों की सुरक्षा भी की जा रही है. बता दें कि 15 दिसंबर तक गुलदाऊदी शो चलेगा. नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड में गुलदाऊदी शो का आयोजन हुआ है.

प्राधिकरण के सीईओ ने दी फ्लावर शो को लेकर खास जानकारी (ETV BHARAT)
प्राधिकरण के सीईओ ने दी फ्लॉवर शो को लेकर खास जानकारी : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों प्रकार के फूल प्रदर्शित किए जाते हैं. वहीं, उससे पूर्व एक अल्प समय का फ्लॉवर शो लगाया गया है, जो दो दिवसीय है. इस फ्लावर शो के माध्यम से नोएडा वीडियो को एक शानदार और बेहतर मंच देने का काम किया गया है, जहां लोग फूलों के बीच आकर अपने तनाव को भी कम कर सकते हैं.
गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैराइटी मौजूद
गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैराइटी मौजूद (ETV BHARAT)

पुष्प प्रदर्शनी के लिए बेंगलुरु से भी मंगाए गए कारीगर : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि इस पुष्प प्रदर्शनी में बेंगलुरु से भी कारीगर मंगाए गए हैं, जो तरह-तरह की आकृतियों को फ़ूलों के माध्यम से बनाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम तक चलेगा और रविवार होने के चलते लोगों के अत्यधिक आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस बीच पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

नोएडा फ्लावर शो: रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर होगा सिटी पार्क

रंग-बिरंगे फूलों से महका नोएडा स्टेडियम, 3 दिनों तक चलेगा फ्लावर शो

नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शानदार आगाज

Last Updated : Dec 14, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.