जयपुर: राजधानी में हो रही चैन स्नैचिंग की वारदातों के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से करीब तीन दर्जन चैन लूट की वारदातें कबूली हैं. आरोपियों के गिरफ्तारी के दौरान गिरने से हाथ-पैर भी फैक्चर हो गए. आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम सोने की 12 चेन बरामद की गई हैं. पुलिस ने 6 घंटे लगातार 1500 किलोमीटर का सफर करते हुए 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तकनीकी सहायता से आरोपियों को पकड़ा.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस ने जयपुर शहर में चैन लूट की वारदात करने राजाखेड़ा, धौलपुर के हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश विजय प्रताप सिंह उर्फ बंसी राजपूत और उसके साथी सुरेंद्र सिंह उर्फ कल्ला को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश पावर बाइक से हेलमेट लगाकर राजाखेड़ा, धौलपुर से जयपुर शहर में आकर चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. बाइक पर सवार हो चेन तोड़कर वापस राजाखेड़ा भाग जाते थे. आरोपी सुबह और शाम के समय वारदात करते थे. अपनी पहचान छुपाने के लिए हमेशा हेलमेट का प्रयोग करते थे. बड़े शहरों को ही ज्यादा निशाना बनाते थे.
पुलिस के मुताबिक जयपुर शहर के चैन लूट की वारदातों के सभी घटनास्थलों पर सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया. वारदात के लिए आरोपियों के आने-जाने का रूट चिन्हित किया. पुलिस ने 250 किलोमीटर के मध्य 200 सीसीटीवी फुटेज चेक कर तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों का पता लगाया. दिल्ली के संगम विहार इलाके में मुख्य आरोपी की महिला मित्र के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस दिल्ली पहुंची.
बदमाशों की पहचान होने पर पुलिस दिल्ली से राजाखेड़ा पहुंची, जहां पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी. राजाखेड़ा में सूचना तंत्र को डवलप किया गया. जानकारी मिली कि बदमाश लूट के माल को बेचने के लिए दिल्ली गए हैं, तो पुलिस पीछा करते हुए दिल्ली के लिए वापस रवाना हुई. दिल्ली पहुंचने पर पता चला कि दोनों आरोपी दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देखकर बदमाश मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में दौड़ने लगे. तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल स्लिप हो गई, जिससे दोनों आरोपियों के हाथ पैरों में 6 फैक्चर हो गए.
पढ़ें: चैन स्नैचिंग के आरोपी ने स्मैक के लिए हवालात में किया हंगामा, खुद को पहुंचाई चोट
आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम वजन की 12 सोने की चेन बरामद की गई है. खरीददारों को गिरफ्तार करके अन्य चेन बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ में प्रताप नगर, रामनगरिया, सांगानेर, जवाहर सर्किल, बजाज नगर, शिप्रा पथ समेत अन्य जगह 35 से अधिक वारदात करना कबूल किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से के आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी विजय प्रताप सिंह पहले भी लूट, बलात्कार, हत्या के प्रयास जैसे 18 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.