जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में गत वर्ष जनवरी और फरवरी में व्यापारियों के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में मेवात से जुड़ी गैंग के दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गैंग के लोगों ने एक स्थानीय व्यक्ति को अपने संपर्क में ले रखा था, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. मेवात के आरोपियों को लेकर पुलिस करीब 1 साल से मशक्कत कर रही थी.
डीएसपी पश्चिम राजेश कुमार यादव के अनुसार आरोपी सस्ते दामों पर स्क्रैप उपलब्ध कराने को लेकर व्यापारियों को झांसे में लेते थे. इसके लिए फर्जी कंपनी के सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर सस्ते दाम पर स्क्रैप उपलब्ध होने के वीडियो अपलोड करते थे. इन्हें देख कर व्यापारी संपर्क करते तो उनको जोधपुर बुलाया जाता था. जोधपुर पहुंचने पर आरोपी अपना ड्राइवर भेजते थे जो उन्हें लेकर रिंग रोड पर स्थित होटल की तरफ सुनसान जगह पर ले जाता, जहां आरोपी उनसे लूटकर उनको सड़क किनारे छोड़ कर चले जाते थे.
दो लोगों से लूटे 26 लाख : गत वर्ष जनवरी में मध्य प्रदेश के भोपाल जिला निवासी अरशद अली व्यापारी को ट्रांसफार्मर बनाने के लिए सस्ते दाम पर कच्चा माल देने के लिए जोधपुर बुलाया गया था. हरियाणा के पलवल निवासी आरोपी इकबाल खां और अरशद खां जोधपुर के संगरिया में रहने वाला केवलचंद प्रजापत से संपर्क में थे, जिसने सुनसान जगह बताई थी. आरोपियों ने ड्राइवर भेजकर अरशद अली को उसी सुनसान जगह बुलाया और उसे डरा धमका कर उससे 14 लाख रुपए नकद लूट लिए. इसी तरह से फरवरी में फरीदाबाद निवासी वंश कपूर को एल्युमिनियम स्क्रैप सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के लिए जोधपुर बुलाया और उसे भी होटल के पास ले जाकर धमका कर 12 लाख रुपए लूट लिए. दोनों मामले थाने में दर्ज हुए. पुलिस ने केवलचंद को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दोनों सरगना को नहीं पकड़ पाई थी.
लोगों के आधार पर नए नंबर लेते थे : पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अन्य राज्यों में फर्जी कागजात के आधार पर सिम लेते और वारदात को अंजाम देने के बाद तोड़कर फेंक देते. इसके अलावा उन्होंने दूसरे लोगों के आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर अपडेट कर फर्जी बैंक खाते खोल लिए, जिनका उपयोग भी वे इस गोरखधंधे में करते रहे. पुलिस का कहना है कि ऐसी और भी वारदातें अन्य राज्यों की खुल सकती है.