ETV Bharat / state

बिच्छू और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्य मादक पदार्थ की तस्करी करते गिरफ्तार, 6 लाख का अफीम डोडाचूरा बरामद - Bicchu And CR Gang Members Arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को 6 लाख के अफीम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों गैंग प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट-डकैती और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देती है.

Bicchu And CR Gang Members Arrested
बिच्छू और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कुख्यात बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है. एजीटीएफ की सूचना पर मारवाड़ की कुख्यात बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्य मादक पदार्थ की तस्करी करते भीलवाड़ा में पकड़े गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए मूल्य का 37.366 किलो अफीम डोडाचूरा सहित स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस-आर्म्स एक्ट के अलावा लूट, डकैती, फिरौती वसूलने जैसे 18 मुकदमे दर्ज हैं.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने मारवाड़ की बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार जब्त की है. कार की डिग्गी से पुलिस ने 6 लाख रुपए कीमत का 37.366 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. जैतारण जिले के ब्यावर निवासी राकेश उर्फ राका उर्फ बिच्छू उर्फ आनन्दपाल और जोधपुर निवासी बुधाराम उर्फ बुधराज विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हजार किलोमीटर पीछा कर बिच्छु गैंग के 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ बिच्छू हिस्ट्रीशीटर है और बिच्छू गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसके विरुद्ध लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के कुल 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. सीआर गैंग के सक्रिय सदस्य बुधाराम उर्फ बुधराज विश्नोई के खिलाफ अपहरण, फिरोती मांगने, लूटपाट और गैंगवार के कुल 5 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. गिरफ्तार दोनों आरोपी अलग-अलग मुकदमों में न्यायालयों में वांछित हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा में सर्राफा करोबारी से लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई. टीम में भीलवाड़ा जिले से अटैच सदस्यों कांस्टेबल विजय सिंह और गोपाल धाबाई को सूचना मिली कि मारवाड़ में सक्रिय दो बदमाश मादक पदार्थ तस्करी कर भीलवाड़ा की तरफ आ रहे हैं. सूचना से थाना करेड़ा एसएचओ को अवगत कराया गया. ओडिया तिराहे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकवा अफीम डोडाचूरा जब्त कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: भरतपुरः कुम्हेर थाना पुलिस ने लूट मामले में बिच्छू गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय है गैंग: बिच्छू गैंग पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, ब्यावर जिलों में सक्रिय है, जो रात के समय हाइवे पर अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट-डकैती और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देती है. सर्राफा व्यापारी इस गैंग के निशाने पर रहते हैं. वहीं सीआर ग्रुप जैतारण, पाली, जोधपुर में सक्रिय है. यह गिरोह अपहरण, फिरौती वसूलने और लूटपाट में कुख्यात है. जैतारण के ही एक दूसरे गिरोह एनआर ग्रुप से इसकी वर्चस्व को लेकर गैंगवार होती रहती है. सोजत रोड में प्रॉपर्टी व्यापारी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने और पाली शहर में एलआईसी एजेंट से 21 लाख की लूट में सीआर ग्रुप का ही हाथ था.

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कुख्यात बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है. एजीटीएफ की सूचना पर मारवाड़ की कुख्यात बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्य मादक पदार्थ की तस्करी करते भीलवाड़ा में पकड़े गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए मूल्य का 37.366 किलो अफीम डोडाचूरा सहित स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस-आर्म्स एक्ट के अलावा लूट, डकैती, फिरौती वसूलने जैसे 18 मुकदमे दर्ज हैं.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने मारवाड़ की बिच्छू गैंग और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार जब्त की है. कार की डिग्गी से पुलिस ने 6 लाख रुपए कीमत का 37.366 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. जैतारण जिले के ब्यावर निवासी राकेश उर्फ राका उर्फ बिच्छू उर्फ आनन्दपाल और जोधपुर निवासी बुधाराम उर्फ बुधराज विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हजार किलोमीटर पीछा कर बिच्छु गैंग के 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ बिच्छू हिस्ट्रीशीटर है और बिच्छू गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसके विरुद्ध लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के कुल 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. सीआर गैंग के सक्रिय सदस्य बुधाराम उर्फ बुधराज विश्नोई के खिलाफ अपहरण, फिरोती मांगने, लूटपाट और गैंगवार के कुल 5 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. गिरफ्तार दोनों आरोपी अलग-अलग मुकदमों में न्यायालयों में वांछित हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा में सर्राफा करोबारी से लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई. टीम में भीलवाड़ा जिले से अटैच सदस्यों कांस्टेबल विजय सिंह और गोपाल धाबाई को सूचना मिली कि मारवाड़ में सक्रिय दो बदमाश मादक पदार्थ तस्करी कर भीलवाड़ा की तरफ आ रहे हैं. सूचना से थाना करेड़ा एसएचओ को अवगत कराया गया. ओडिया तिराहे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकवा अफीम डोडाचूरा जब्त कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: भरतपुरः कुम्हेर थाना पुलिस ने लूट मामले में बिच्छू गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय है गैंग: बिच्छू गैंग पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, ब्यावर जिलों में सक्रिय है, जो रात के समय हाइवे पर अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट-डकैती और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देती है. सर्राफा व्यापारी इस गैंग के निशाने पर रहते हैं. वहीं सीआर ग्रुप जैतारण, पाली, जोधपुर में सक्रिय है. यह गिरोह अपहरण, फिरौती वसूलने और लूटपाट में कुख्यात है. जैतारण के ही एक दूसरे गिरोह एनआर ग्रुप से इसकी वर्चस्व को लेकर गैंगवार होती रहती है. सोजत रोड में प्रॉपर्टी व्यापारी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने और पाली शहर में एलआईसी एजेंट से 21 लाख की लूट में सीआर ग्रुप का ही हाथ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.