गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे साइबर क्राइम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो 6 करोड़ से ज्यादा की ठगी अब तक लोगों से कर चुके हैं. यही नहीं पकड़े गये इन आरोपियों के खिलाफ देश भर में हजारों शिकायतें दर्ज हैं. कई राज्यों की पुलिस को इनकी तलाथ थी. आखिरकार गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा किया.
गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आये इन आरोपियों के नाम हरुन और वंश मल्होत्रा है. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पूरे देश में लगभग 6 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी अब तक ये लोग कर चुके हैं. वहीं आरोपियों के खिलाफ कुल 2026 शिकायतें भी दर्ज हैं, जिनमे से 6 केस हरियाणा में दर्ज किए गये हैं.
गुरुग्राम पुलिस की आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने का झांसा देते थे. उसके लिए वो पहले एक वेबसाइट बनाते थे, उसके बाद लोगों से घर पर शराब की डिलीवरी करने का ऑर्डर लेते थे. ऑनलाइन शराब डिलिवरी के नाम पर लोगों से ये पैसा ऐंठ लेते थे. वहीं दूसरा तरीका इन आरोपियों की ठगी का ये था कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे और उनसे पैसे ले लेते थे.
गुरुग्राम के साइबर क्राइम डीसीपी सिद्धांत जैन ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ऑनलाइन शराब डिलिवरी करने के नाम पर पैसा ठगते थे. इनसे संबंधित करीब 2026 शिकायतें पूरे देश में पाई गई हैं, जिसमें करीब 6 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी होना पाया गया है. इस मामले में अन्य जिलों की पुलिस को भी जानकारी दी गई है, ताकि वो भी इन्हें अपने मामलों में आरोपी बना सकें और इन्हें आसानी से जमानत ना मिल पाए.
डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की फर्जी वेबसाइट और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से बचने का काम करें. और अगर उनके साथ इस तरह की कोई ठगी हुई है तो उसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज जरूर कराएं.
ये भी पढ़ें:
कनाडा से दोस्त बनकर 38 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार
पासपोर्ट डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार, ठगी के पैसे से खरीदा आईफोन