डूंगरपुर: जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के दो पूर्व कार्मिकों को धोखाधड़ी और गबन के अलग-अलग मामले में रविवार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिछले 2 साल से फरार थे. वहीं, दोनों पर 4-4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. दोनों कार्मिकों ने 45 लाख से अधिक की राशि की धोखाधड़ी और गबन किया था.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि बिछीवाड़ा थाने में भारत फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने 19 सितंबर और 20 दिसंबर 2022 को दो अलग-अलग रिपोर्ट दी थी, जिसमें एक रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि कंपनी के बिछीवाड़ा ब्रांच के पूर्व मैनेजर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने धोखाधड़ी करते हुए अलग-अलग समय में कंपनी की राशि और महिला समूहों का फर्जी लोन करवाकर 31 लाख 24 हजार राशि का गबन कर फरार हो गया है.
वहीं, दूसरी रिपोर्ट बिछीवाड़ा शाखा के फील्ड ऑफिस दीपेंद्र सोलंकी के खिलाफ दी गई थी, जिसमें बताया गया कि दीपेंद्र सोलंकी ने फील्ड से कलेक्ट की गई राशि के साथ ऑफिस की कुल 14 लाख 48 हजार 510 राशि की चोरी कर ली और वह फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : पंचायत समिति बाड़ी के प्रधान और तत्कालीन विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला - Scam Allegation
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग रहा था. जिस पर एसपी डूंगरपुर ने दोनों आरोपियों पर 4-4 हजार की राशि का इनाम रखा था. इधर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पिछले 2 साल से फरार दीपेंद्र सिंह राठौड़ और दीपेंद्र सोलंकी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.