प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में 31 हजार 940 छात्र छात्राओं को डिग्रियां मिली. वहीं 26 टॉपर स्टूडेंट को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधि के साथ ही गोल्ड मेडल भी दिए. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलग अलग ब्रांचों में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले 16 छात्राओं और 10 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 11 मेधावियों को दानदाता स्वर्ण पदक से भी दिए गए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राज्यपाल ने पुरस्कृत किया.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत भाषण में कहा कि, आज शिक्षा के जरिए युवाओं को हुनरमंद और इस काबिल बनाया जाए जिससे कि वो नौकरी के अलावा खुद का कार्य भी कर सकें. सभी युवा सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि नौकरी देने वाला बने. दीक्षांत समारोह में अपनी सास के साथ दो टॉपर छात्राएं मेडल लेने पहुंची थी. जिसको देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों को नसीहत दी कि, वो सास को खुश रखे तो उनके परिवार में शांति और उन्नति होगी. इसके साथ ही उन्होंने सास बहू के बीच बेहतर तालमेल और रिश्ता बनाने के लिए बेटियों को क्या करना चाहिए यह भी समझाया.
वहीं गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मेधावी छात्रा विनीता और ज्योति ने भी कहा कि उनके इस सफलता के पीछे उनकी सास का अहम किरदार है. सास की मदद की वजह से वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में गौरव मौर्या को भी पीजी हिन्दी में गोल्ड मेडल मिला है. गौरव मौर्या फिलहाल पीसीएस अधिकारी है और वो नौकरी से छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी बोले- निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटें भी ना जीत पाती