ETV Bharat / state

गोल्ड मेडल के साथ ही सास को खुश रहने के टिप्स भी राज्यपाल ने छात्राओं को दिए, RTOU को भी छात्रों की संख्या बढ़ाने की दी नसीहत - UPRTOP Convocation Prayagraj - UPRTOP CONVOCATION PRAYAGRAJ

प्रयागराज के राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने टॉपर्स को मेडल और उपाधि दिया. इसके साथ ही राज्यपाल ने गोल्ड मेडल पाने वाली छात्राओं को सास की सेवा कर उन्हें खुश रखने की नसीहत भी दी है. साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य करने को भी कहा है.

Etv Bharat
राज्यपाल ने मेडल के साथ विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र भी दिए (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 6:06 PM IST

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में 31 हजार 940 छात्र छात्राओं को डिग्रियां मिली. वहीं 26 टॉपर स्टूडेंट को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधि के साथ ही गोल्ड मेडल भी दिए. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलग अलग ब्रांचों में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले 16 छात्राओं और 10 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 11 मेधावियों को दानदाता स्वर्ण पदक से भी दिए गए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राज्यपाल ने पुरस्कृत किया.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत भाषण में कहा कि, आज शिक्षा के जरिए युवाओं को हुनरमंद और इस काबिल बनाया जाए जिससे कि वो नौकरी के अलावा खुद का कार्य भी कर सकें. सभी युवा सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि नौकरी देने वाला बने. दीक्षांत समारोह में अपनी सास के साथ दो टॉपर छात्राएं मेडल लेने पहुंची थी. जिसको देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों को नसीहत दी कि, वो सास को खुश रखे तो उनके परिवार में शांति और उन्नति होगी. इसके साथ ही उन्होंने सास बहू के बीच बेहतर तालमेल और रिश्ता बनाने के लिए बेटियों को क्या करना चाहिए यह भी समझाया.

वहीं गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मेधावी छात्रा विनीता और ज्योति ने भी कहा कि उनके इस सफलता के पीछे उनकी सास का अहम किरदार है. सास की मदद की वजह से वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में गौरव मौर्या को भी पीजी हिन्दी में गोल्ड मेडल मिला है. गौरव मौर्या फिलहाल पीसीएस अधिकारी है और वो नौकरी से छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी बोले- निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटें भी ना जीत पाती

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में 31 हजार 940 छात्र छात्राओं को डिग्रियां मिली. वहीं 26 टॉपर स्टूडेंट को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधि के साथ ही गोल्ड मेडल भी दिए. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलग अलग ब्रांचों में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले 16 छात्राओं और 10 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 11 मेधावियों को दानदाता स्वर्ण पदक से भी दिए गए. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राज्यपाल ने पुरस्कृत किया.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत भाषण में कहा कि, आज शिक्षा के जरिए युवाओं को हुनरमंद और इस काबिल बनाया जाए जिससे कि वो नौकरी के अलावा खुद का कार्य भी कर सकें. सभी युवा सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि नौकरी देने वाला बने. दीक्षांत समारोह में अपनी सास के साथ दो टॉपर छात्राएं मेडल लेने पहुंची थी. जिसको देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों को नसीहत दी कि, वो सास को खुश रखे तो उनके परिवार में शांति और उन्नति होगी. इसके साथ ही उन्होंने सास बहू के बीच बेहतर तालमेल और रिश्ता बनाने के लिए बेटियों को क्या करना चाहिए यह भी समझाया.

वहीं गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मेधावी छात्रा विनीता और ज्योति ने भी कहा कि उनके इस सफलता के पीछे उनकी सास का अहम किरदार है. सास की मदद की वजह से वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में गौरव मौर्या को भी पीजी हिन्दी में गोल्ड मेडल मिला है. गौरव मौर्या फिलहाल पीसीएस अधिकारी है और वो नौकरी से छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी बोले- निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटें भी ना जीत पाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.