ETV Bharat / state

राजसमंद में बाड़े में घुसे पैंथर ने 19 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, 10 भेडे़ं घायल - Panther Attack

राजसमंद के शक्करगढ़ गांव में एक पैंथर के हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ें घायल हो गईं. भेड़ों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पैंथर दीवार से छलांग लगाकर भाग गया.

PANTHER ATTACK IN RAJSAMAND
PANTHER ATTACK IN RAJSAMAND
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 7:07 AM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ तहसील के शक्करगढ़ गांव में रविवार दोपहर घुसे एक पैंथर ने एक बाड़े में मौजूद भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ें घायल है. घटना के बाद पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार किया. साथ ही उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम भी किया. पशुपालक को इस हमले में गहरी क्षति पहुंची है.

वनपाल हजारीसिंह शक्करगढ़ के एवल मंगरी निवासी प्रभुसिंह पुत्र कानसिंह के भेड़ें उसके बाड़े में थीं. तभी दोपहर तीन बजे अचानक एक पैंथर बाड़े में घुस आया. पैंथर ने एक के बाद एक कर दर्जनों भेड़ों को नोंच डाला. कई भेड़ों को काट खाया. पैंथर के इस ताबड़तोड़ हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पैंथर के नाखुन से 10 भेड़ घायल हो गईं. भेड़ों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पैंथर दीवार से छलांग लगाकर भाग गया. सूचना पर वन विभाग के वनपाल हजारीसिंह और पशुपालन विभाग के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. बाड़े में पैंथर के हमले से मृत 19 भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि गंभीर घायल दस भेड़ों का उपचार किया गया.

इसे भी पढ़ें : पैंथर ने किया युवक पर हमला, देखिए कैसे जांबाज ने दी मौत को मात - Panther Attack

वन विभाग की टीम ने लोगों को किया सतर्क : शक्करगढ़ में दिनदहाड़े पैंथर के हमले की घटना के बाद शक्करगढ़ के ग्रामीणों में भी डर व दहशत व्याप्त हो गई है. दिन में पैंथर के हमले से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वनपालक हजारीसिंह व अन्य वन विभाग के कार्मिक व अधिकारियों ने आमजन को सतर्कता बरतने के नसीहत दी. ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की. इस पर वन विभाग के कार्मिकों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ तहसील के शक्करगढ़ गांव में रविवार दोपहर घुसे एक पैंथर ने एक बाड़े में मौजूद भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ें घायल है. घटना के बाद पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार किया. साथ ही उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम भी किया. पशुपालक को इस हमले में गहरी क्षति पहुंची है.

वनपाल हजारीसिंह शक्करगढ़ के एवल मंगरी निवासी प्रभुसिंह पुत्र कानसिंह के भेड़ें उसके बाड़े में थीं. तभी दोपहर तीन बजे अचानक एक पैंथर बाड़े में घुस आया. पैंथर ने एक के बाद एक कर दर्जनों भेड़ों को नोंच डाला. कई भेड़ों को काट खाया. पैंथर के इस ताबड़तोड़ हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पैंथर के नाखुन से 10 भेड़ घायल हो गईं. भेड़ों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पैंथर दीवार से छलांग लगाकर भाग गया. सूचना पर वन विभाग के वनपाल हजारीसिंह और पशुपालन विभाग के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. बाड़े में पैंथर के हमले से मृत 19 भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि गंभीर घायल दस भेड़ों का उपचार किया गया.

इसे भी पढ़ें : पैंथर ने किया युवक पर हमला, देखिए कैसे जांबाज ने दी मौत को मात - Panther Attack

वन विभाग की टीम ने लोगों को किया सतर्क : शक्करगढ़ में दिनदहाड़े पैंथर के हमले की घटना के बाद शक्करगढ़ के ग्रामीणों में भी डर व दहशत व्याप्त हो गई है. दिन में पैंथर के हमले से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वनपालक हजारीसिंह व अन्य वन विभाग के कार्मिक व अधिकारियों ने आमजन को सतर्कता बरतने के नसीहत दी. ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की. इस पर वन विभाग के कार्मिकों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.