ETV Bharat / state

बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, दो जिले के लिए यलो अलर्ट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में 19 जिलों में जल्द ही बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दो जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं आने वाले चंद दिनों में उत्तर बिहार और सीमांचल के 19 जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश का संकेत मिल रहा है. पढे़ं पूरी खबर

बिहार में मौसम
बिहार में मौसम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 6:22 PM IST

Updated : May 19, 2024, 7:50 PM IST

पटना : बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया है.

19 जिलों में बदलने वाला है मौसम : पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 24 मई तक उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली,, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.

दक्षिण बिहार में जारी रहेगी गर्मी : शेष जिलों में मौसम गरम रहेगा. हालांकि उत्तर में हुई बारिश का असर दक्षिण बिहार के जिलों में भी नजर आएगा. पारा थोड़ा लुढ़कता नजर आ रहा है. फिलहाल अगले कुछ घंटों में बांका और जमुई में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है.

समय पर आएगा मानसून : बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पहले से ही इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD के मुताबिक मानसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है. सबकुछ सही रहा तो बिहार में 15 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव के चलते उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. सीमांचल का हिस्सा और उत्तरी बिहार में गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया है.

19 जिलों में बदलने वाला है मौसम : पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 24 मई तक उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली,, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.

दक्षिण बिहार में जारी रहेगी गर्मी : शेष जिलों में मौसम गरम रहेगा. हालांकि उत्तर में हुई बारिश का असर दक्षिण बिहार के जिलों में भी नजर आएगा. पारा थोड़ा लुढ़कता नजर आ रहा है. फिलहाल अगले कुछ घंटों में बांका और जमुई में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है.

समय पर आएगा मानसून : बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पहले से ही इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD के मुताबिक मानसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है. सबकुछ सही रहा तो बिहार में 15 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव के चलते उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. सीमांचल का हिस्सा और उत्तरी बिहार में गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 19, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.