ETV Bharat / state

AAP के फीडबैक में 18 विधायक फेल, इसलिए दूसरी लिस्ट में कटा नाम: गोपाल राय - AAP SECOND LIST FOR DELHI POLL

-गोपाल राय ने दूसरी सूची को लेकर दिए कई जवाब. -बताया मनीष सिसोदिया के सीट बदलने का कारण.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. खास बात यह है कि 20 सीटों में से 18 पर पार्टी ने नए नामों पर मुहर लगाई है. इसकी घोषणा करते हुए 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इन 20 उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगी है. दूसरी लिस्ट में ज्यादातर उम्मीदवार पार्टी संगठन से हैं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है. पार्टी ने अब तक 31 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

लिया गया माइक्रो फीडबैक: गोपाल राय ने कहा कि इन 20 सीटों में से राखी बिड़लान और मनीष सिसोदिया की सीट बदली गई हैं. 18 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के टिकट बदलकर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं. इनमें से 90 प्रतिशत हमारे पार्षद हैं, जो वहां उसी विधानसभा में काम कर रहे थे. पार्टी हर विधानसभा से जनता का माइक्रो फीडबैक ले रही है.

ऐसे घोषित किया गया उम्मीदवार: प्रदर्शन के आधार पर नाम तय किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल का शुरू से एक ही मूल मंत्र रहा है कि हमें जनता के लिए काम करना है. जनता के उस फीडबैक के आधार पर जिन पार्षदों का प्रदर्शन और फीडबैक अच्छा रहा, पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. नरेला विधानसभा क्षेत्र से दिनेश भारद्वाज, जो जाने-माने खिलाड़ी हैं और वर्तमान में हमारे पार्षद हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं आदर्श नगर से मुकेश गोयल, जो वर्तमान में एमसीडी में नेता सदन हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

इन्हें भी बनाया गया उम्मीदवार: इसके अलावा मुंडका से जसबीर कराला को उम्मीदवार घोषित किया गया है. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, जो पूर्व विधायक रहे हैं. पटेल नगर से प्रवेश रतन, जो एक समाजसेवी हैं और भाजपा के पूर्व उम्मीदवार रहे हैं, वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. मादीपुर से हमारी विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान का नाम पार्टी ने फाइनल किया है. उधर जनकपुरी से प्रवीण कुमार, जो हमारे पार्षद हैं, उन्हें भी उम्मीदवार घोषित किया गया है. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पालम से जोगिंदर सोलंकी, जो एक समाजसेवी हैं, पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

अवध ओझा को भी टिकट: गोपाल राय ने आगे बताया कि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. देवली से प्रवीण कुमार चौहान, जो वर्तमान में हमारे पार्षद हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, जो पूर्व पार्षद हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. पटपड़गंज से अवध ओझा, जिनके बारे में सभी लोग जानते हैं कि वे एक शिक्षाविद हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

फिर उम्मीदवार बने नवीन चौधरी: उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर से विकास बग्गा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), जो पिछले चुनाव में हमारे उम्मीदवार थे, पार्टी ने इस बार उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार चुना है. शहादरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, जो पूर्व विधायक रहे हैं, उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, जो हमारे संगठन के प्रदेश सचिव हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. मंगोलपुरी विधानसभा से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल और चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (शैबी) को उम्मीदवार बनाया है.

जनता मनीष सिसोदिया के साथ: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ें, जनता उनके साथ है. लेकिन हम सब जानते हैं कि पिछले दिनों शिक्षाविद अवध ओझा ने पार्टी ज्वाइन की. इस पर पार्टी में चर्चा थी कि उन्हें किस सीट से चुनाव लड़ाया जाए. इस चर्चा के दौरान मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव रखा कि वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा सीट अवध ओझा के लिए ऑफर की थी. इस बार पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है.

आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए जारी 20 प्रत्याशियों के नाम, इन सीटों पर पार्टी ने बदले चेहरे -

  1. नरेला से दिनेश भारद्वाज (नया चेहरा, पार्षद)
  2. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (नया चेहरा)
  3. आदर्श नगर से मकेश गोयल (नया चेहरा, पार्षद)
  4. मुंडका से जसबीर कराला (नया चेहरा, पार्षद)
  5. मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक (नया चेहरा)
  6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल (नया चेहरा, पार्षद)
  7. चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (नया चेहरा)
  8. पटेल नगर से परवेश रतन (नया चेहरा)
  9. मादीपुर से राखी बिड़लान
  10. जनकपुरी से प्रवीन कुमार (नया चेहरा, पार्षद)
  11. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज (नया चेहरा)
  12. पालम से जोगिंदर सोलंकी (नया चेहरा)
  13. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
  14. देवली से प्रेम कुमार चौहान (नया चेहरा, पार्षद)
  15. त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा (नया चेहरा)
  16. पटपड़गंज से अवध ओझा (नया चेहरा)
  17. कृष्णा नगर से विकास बग्गा (नया चेहरा)
  18. गांधी नगर से नवीन चौधरी (नया चेहरा)
  19. शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी (नया चेहरा)
  20. मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान (नया चेहरा)

यह भी पढ़ें-

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, AAP को बताया डूबता जहाज

Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी

Delhi Assembly Election 2025 : AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मौजूदा 26 विधायकों का टिकट काटे

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. खास बात यह है कि 20 सीटों में से 18 पर पार्टी ने नए नामों पर मुहर लगाई है. इसकी घोषणा करते हुए 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इन 20 उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगी है. दूसरी लिस्ट में ज्यादातर उम्मीदवार पार्टी संगठन से हैं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है. पार्टी ने अब तक 31 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

लिया गया माइक्रो फीडबैक: गोपाल राय ने कहा कि इन 20 सीटों में से राखी बिड़लान और मनीष सिसोदिया की सीट बदली गई हैं. 18 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के टिकट बदलकर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं. इनमें से 90 प्रतिशत हमारे पार्षद हैं, जो वहां उसी विधानसभा में काम कर रहे थे. पार्टी हर विधानसभा से जनता का माइक्रो फीडबैक ले रही है.

ऐसे घोषित किया गया उम्मीदवार: प्रदर्शन के आधार पर नाम तय किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल का शुरू से एक ही मूल मंत्र रहा है कि हमें जनता के लिए काम करना है. जनता के उस फीडबैक के आधार पर जिन पार्षदों का प्रदर्शन और फीडबैक अच्छा रहा, पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. नरेला विधानसभा क्षेत्र से दिनेश भारद्वाज, जो जाने-माने खिलाड़ी हैं और वर्तमान में हमारे पार्षद हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं आदर्श नगर से मुकेश गोयल, जो वर्तमान में एमसीडी में नेता सदन हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

इन्हें भी बनाया गया उम्मीदवार: इसके अलावा मुंडका से जसबीर कराला को उम्मीदवार घोषित किया गया है. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, जो पूर्व विधायक रहे हैं. पटेल नगर से प्रवेश रतन, जो एक समाजसेवी हैं और भाजपा के पूर्व उम्मीदवार रहे हैं, वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. मादीपुर से हमारी विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान का नाम पार्टी ने फाइनल किया है. उधर जनकपुरी से प्रवीण कुमार, जो हमारे पार्षद हैं, उन्हें भी उम्मीदवार घोषित किया गया है. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पालम से जोगिंदर सोलंकी, जो एक समाजसेवी हैं, पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

अवध ओझा को भी टिकट: गोपाल राय ने आगे बताया कि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. देवली से प्रवीण कुमार चौहान, जो वर्तमान में हमारे पार्षद हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, जो पूर्व पार्षद हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. पटपड़गंज से अवध ओझा, जिनके बारे में सभी लोग जानते हैं कि वे एक शिक्षाविद हैं, उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

फिर उम्मीदवार बने नवीन चौधरी: उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर से विकास बग्गा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), जो पिछले चुनाव में हमारे उम्मीदवार थे, पार्टी ने इस बार उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार चुना है. शहादरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, जो पूर्व विधायक रहे हैं, उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, जो हमारे संगठन के प्रदेश सचिव हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है. मंगोलपुरी विधानसभा से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल और चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (शैबी) को उम्मीदवार बनाया है.

जनता मनीष सिसोदिया के साथ: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ें, जनता उनके साथ है. लेकिन हम सब जानते हैं कि पिछले दिनों शिक्षाविद अवध ओझा ने पार्टी ज्वाइन की. इस पर पार्टी में चर्चा थी कि उन्हें किस सीट से चुनाव लड़ाया जाए. इस चर्चा के दौरान मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव रखा कि वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा सीट अवध ओझा के लिए ऑफर की थी. इस बार पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है.

आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए जारी 20 प्रत्याशियों के नाम, इन सीटों पर पार्टी ने बदले चेहरे -

  1. नरेला से दिनेश भारद्वाज (नया चेहरा, पार्षद)
  2. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (नया चेहरा)
  3. आदर्श नगर से मकेश गोयल (नया चेहरा, पार्षद)
  4. मुंडका से जसबीर कराला (नया चेहरा, पार्षद)
  5. मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक (नया चेहरा)
  6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल (नया चेहरा, पार्षद)
  7. चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (नया चेहरा)
  8. पटेल नगर से परवेश रतन (नया चेहरा)
  9. मादीपुर से राखी बिड़लान
  10. जनकपुरी से प्रवीन कुमार (नया चेहरा, पार्षद)
  11. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज (नया चेहरा)
  12. पालम से जोगिंदर सोलंकी (नया चेहरा)
  13. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
  14. देवली से प्रेम कुमार चौहान (नया चेहरा, पार्षद)
  15. त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा (नया चेहरा)
  16. पटपड़गंज से अवध ओझा (नया चेहरा)
  17. कृष्णा नगर से विकास बग्गा (नया चेहरा)
  18. गांधी नगर से नवीन चौधरी (नया चेहरा)
  19. शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी (नया चेहरा)
  20. मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान (नया चेहरा)

यह भी पढ़ें-

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, AAP को बताया डूबता जहाज

Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी

Delhi Assembly Election 2025 : AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मौजूदा 26 विधायकों का टिकट काटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.