ETV Bharat / state

रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर; 55 अप-डाउन ट्रेनों में लगेंगे 170 अतिरिक्त कोच, देखिए- ट्रेनों की लिस्ट - Good News For Railway Passengers - GOOD NEWS FOR RAILWAY PASSENGERS

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में (Good News For Railway Passengers) जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है. रेल प्रशासन 55 जोड़ी ट्रेनों में 170 जनरल कोच लगाएगा.

55 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे 170 जनरल कोच
55 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे 170 जनरल कोच (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 11:50 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ज्यादा भीड़ वाली 55 जोड़ी ट्रेनों में 170 जनरल कोच लगाएगा. स्लीपर और एसी कोच में होने वाली भीड़ से बढ़ रही दिक्कतों से यात्रियों को राहत भी मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 17323/17324 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर एक्सप्रेस में चार-चार जनरल कोच बढ़ेंगे.




इसके अलावा ट्रेन 22537/22538 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 11079/11080 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी, 15011/15012 लखनऊ -चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 20103/20104 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस, 12107/12108 एलटीटी- सीतापुर एक्सप्रेस, 12103/12104 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 11407/11408 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 20941/20942 बांद्रा -गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस एवं 20921/20922 बांद्रा -लखनऊ एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस एवं 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी में तीन से चार कोच बढ़ेंगे.




लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनें ब्लॉक के चलते प्रभावित : डालीगंज स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के गर्डर लॉचिंग के चलते ब्लॉक दिया जाएगा. इससे 18 जुलाई को ट्रेन 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से 120 मिनट रोककर चलाई जाएगी. 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से 65 मिनट, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर को ऐशबाग से 75 मिनट रोककर चलेगी.

बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में लगेंगे स्लीपर कोच : यात्रियों की सुविधा के लिए बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन संचालित की जाएगी. ट्रेन 14224 बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में 18 जुलाई को और ट्रेन नंबर 14223 बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में 19 जुलाई को स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इससे यात्रियों को कफर्म सीटें मिलने में सुविधा होगी.

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ज्यादा भीड़ वाली 55 जोड़ी ट्रेनों में 170 जनरल कोच लगाएगा. स्लीपर और एसी कोच में होने वाली भीड़ से बढ़ रही दिक्कतों से यात्रियों को राहत भी मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 17323/17324 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर एक्सप्रेस में चार-चार जनरल कोच बढ़ेंगे.




इसके अलावा ट्रेन 22537/22538 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 11079/11080 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी, 15011/15012 लखनऊ -चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 20103/20104 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस, 12107/12108 एलटीटी- सीतापुर एक्सप्रेस, 12103/12104 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 11407/11408 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 20941/20942 बांद्रा -गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस एवं 20921/20922 बांद्रा -लखनऊ एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस एवं 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी में तीन से चार कोच बढ़ेंगे.




लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनें ब्लॉक के चलते प्रभावित : डालीगंज स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के गर्डर लॉचिंग के चलते ब्लॉक दिया जाएगा. इससे 18 जुलाई को ट्रेन 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से 120 मिनट रोककर चलाई जाएगी. 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से 65 मिनट, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर को ऐशबाग से 75 मिनट रोककर चलेगी.

बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में लगेंगे स्लीपर कोच : यात्रियों की सुविधा के लिए बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन संचालित की जाएगी. ट्रेन 14224 बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में 18 जुलाई को और ट्रेन नंबर 14223 बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में 19 जुलाई को स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इससे यात्रियों को कफर्म सीटें मिलने में सुविधा होगी.


यह भी पढ़ें : गोरखपुर से मुंबई जाने वाली 6 ट्रेनें भोपाल नहीं जाएंगी; एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट - Railway Changed Trains Route

यह भी पढ़ें : अब चारबाग आउटर पर खड़ी नहीं रहेंगी ट्रेनें, लखनऊ से अयोध्या तक सिग्नलिंग प्रणाली हुई दुरुस्त, समय से चलेगी ट्रेन - Charbagh Railway Station

Last Updated : Jul 18, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.