ETV Bharat / state

चंपावत में बारिश का कहर, मलबे में दबा किशोर, डेड बॉडी बरामद - heavy rain in champawat - HEAVY RAIN IN CHAMPAWAT

heavy rain in champawat उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बीते दिन मटियानी गांव में आई आपदा में लापता हुए किशोर का आज शव मलबा से एसडीआरएफ ने बरामद किया है. मृतक किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है.

heavy rain in champawat
मलबे से किशोर का शव बरामद (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 9:59 PM IST

चंपावत: भारी बरसात के चलते सबसे ज्यादा आपदा का कहर चंपावत को झेलना पड़ा है. इसी बीच मटियानी गांव में आई आपदा में लापता हुए एक किशोर का शव मलबे से बरामद किया गया है. मृतक किशोर की पहचान जगदीश सिंह उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इस आपदा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों की मौत हुई है.

heavy rain in champawat
चंपावत में बारिश का कहर (photo-ETV Bharat)

मटियानी गांव में बीते दिन फटा था बादल: बता दें कि मटियानी बीते शुक्रवार को बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. भवान सिंह, मान सिंह और दिवान सिंह के मकान में मलबा आ गया था. आनन-फानन में परिवार के लोग इधर-उधर भागे. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक किशोर मलबे में लापता हो गया था. घटना का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया और घंटों की कड़ी मशक्त के बाद जगदीश सिंह का शव बरामद किया.

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत: एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 60 वर्षीय शांति देवी का शव मलबे से निकाला लिया गया था, जबकि 17 वर्षीय किशोर जगदीश सिंह बोहरा लापता था, जिसका शव आज मलबे से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

चंपावत: भारी बरसात के चलते सबसे ज्यादा आपदा का कहर चंपावत को झेलना पड़ा है. इसी बीच मटियानी गांव में आई आपदा में लापता हुए एक किशोर का शव मलबे से बरामद किया गया है. मृतक किशोर की पहचान जगदीश सिंह उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इस आपदा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों की मौत हुई है.

heavy rain in champawat
चंपावत में बारिश का कहर (photo-ETV Bharat)

मटियानी गांव में बीते दिन फटा था बादल: बता दें कि मटियानी बीते शुक्रवार को बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. भवान सिंह, मान सिंह और दिवान सिंह के मकान में मलबा आ गया था. आनन-फानन में परिवार के लोग इधर-उधर भागे. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक किशोर मलबे में लापता हो गया था. घटना का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया और घंटों की कड़ी मशक्त के बाद जगदीश सिंह का शव बरामद किया.

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत: एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 60 वर्षीय शांति देवी का शव मलबे से निकाला लिया गया था, जबकि 17 वर्षीय किशोर जगदीश सिंह बोहरा लापता था, जिसका शव आज मलबे से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.