चंपावत: भारी बरसात के चलते सबसे ज्यादा आपदा का कहर चंपावत को झेलना पड़ा है. इसी बीच मटियानी गांव में आई आपदा में लापता हुए एक किशोर का शव मलबे से बरामद किया गया है. मृतक किशोर की पहचान जगदीश सिंह उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इस आपदा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों की मौत हुई है.
मटियानी गांव में बीते दिन फटा था बादल: बता दें कि मटियानी बीते शुक्रवार को बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. भवान सिंह, मान सिंह और दिवान सिंह के मकान में मलबा आ गया था. आनन-फानन में परिवार के लोग इधर-उधर भागे. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक किशोर मलबे में लापता हो गया था. घटना का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया और घंटों की कड़ी मशक्त के बाद जगदीश सिंह का शव बरामद किया.
60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत: एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 60 वर्षीय शांति देवी का शव मलबे से निकाला लिया गया था, जबकि 17 वर्षीय किशोर जगदीश सिंह बोहरा लापता था, जिसका शव आज मलबे से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-