ETV Bharat / state

MCOCA में वांटेड मेवाती गैंग का 16वां सदस्य गिरफ्तार, हाईवे पर महंगे सामान से लदे ट्रक को लूट लेते थे - MEWAT BASED GANG ROBBER ARREST

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 7:11 PM IST

MEWAT BASED GANG ROBBER ARREST: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवाती गैंग के एक इंटरस्‍टेट क्राइम सिंडिकेट के सदस्य को गिरफ्तार किया है. ग‍िरफ्तार सदस्य पर 11 साल पहले स्पेशल सेल थाने में मकोका के तहत मामला दर्ज था. आरोपी को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया है.

MCOCA में वांटेड मेवाती गैंग का 16वां सदस्य गिरफ्तार
MCOCA में वांटेड मेवाती गैंग का 16वां सदस्य गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की टीम ने मेवाती गैंग के एक इंटरस्‍टेट क्राइम सिंडिकेट के एक्‍ट‍िव मेंबर को ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. मेवाती गैंग के इस आरोपी को यूपी के फ‍िरोजाबाद से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है, ज‍िसकी पहचान सरफराज उर्फ ​​सन्नाह (उम्र 40) के रूप में की गई है. सरफराज के खि‍लाफ 11 साल पहले स्पेशल सेल थाने में मकोका के तहत एक मामला दर्ज क‍िया था, ज‍िसमें वह वांटेड चल रहा था.

कुख्यात अपराधी सरफराज पर पहले से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग थानों में हत्या, लूटपाट, डकैती और हत्या के प्रयास आदि समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने उसको मकोका मामले में मई 2015 में भगोड़ा भी घोष‍ित क‍िया था. सरफराज मूल रूप से हर‍ियाणा के प‍िनंगवां (नूंह) के र‍िठट गांव का रहने वाला है.

डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुताब‍िक, मकोका में वांटेड चल रहे आरोपी सरफराज उर्फ ​​सन्नाह को पकड़ने के ल‍िए एसीपी वेद प्रकाश की न‍िगरानी में टीम का गठन क‍िया गया था. सरफराज उर्फ ​​सन्नाह, मेवात बेस्‍ड अंतरराज्‍यीय अपराध गैंग का सक्र‍िया सदस्‍य है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के टूंडला टोल प्लाजा, फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है जोकि अब तक बि‍हार के गया ज‍िले में छ‍िपकर बैठा था.

अपराधी सरफराज उर्फ ​​सन्ना की बिहार के गया से गिरफ्तारीः स्‍पेशल सेल के पुल‍िस उपायुक्‍त ने बताया क‍ि फरार अपराधी सरफराज उर्फ ​​सन्ना के बिहार के गया इलाके में अक्सर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद मुखब‍िरों की तैनाती की गई और भगोड़े और उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई. मुखबिरों से इनपुट म‍िलने के बाद सूचना को और डेवल्‍प किया गया. छह माह से अधिक समय के प्रयासों के बाद खास सूचना म‍िली क‍ि फरार अभियुक्त एक ट्रक में दोपहर साढ़े 3 से 4 बजे के बीच टुंडला टोल प्लाजा, फिरोजाबाद (यूपी) में आएगा. इसके बाद टीम ने उसको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया, जहां से आरोपी सरफराज को पकड़ने में कामयाबी हास‍ि‍ल हुई. इस संबंध में उसके और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के खिलाफ स्पेशल सेल में दर्ज मकोका के मामले में गिरफ्तारी की गई.

सन्ना के 15 सहयोगियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तारः सरफराज उर्फ ​​सन्ना के 15 सहयोगियों को पहले ही मकोका और इन अन्य मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, ज‍िनका ये सामना कर रहे हैं. सरफराज उर्फ ​​सन्ना अंडरग्राउंड हो गया था और वह खुद और अपने साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के दिन से ही फरार चल रहा था. सरफराज उर्फ ​​सन्ना इस सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है, ज‍िसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. स‍िंड‍िकेट का सरगना खूंखार मेवाती गैंगस्टर सल्ली था. इस मामले में जफरू, जाकिर, सुब्बू, जमशेद, साहिब, साहुन, शेर खान, फारूक आदि सिंडिकेट के अन्य सदस्य हैं, जिन पर मुकदमा चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: लग्जरी लाइफस्‍टाइल जीने के लिए करता था स्‍नैच‍िंग, पुलिस ने 150 क‍िमी CCTV खंगाल दबोचा कुख्‍यात

बंदूक की नोक पर राजमार्गों से लूटते थे ट्रकः जानकारी के मुताब‍िक, इस अंतरराज्‍यीय क्राइम सिंडिकेट के सदस्य बंदूक की नोक पर राजमार्गों पर महंगी वस्तुओं से लदे ट्रैक्टरों, कंटेनरों और ट्रकों को रोककर उनके ड्राइवरों और सहायकों का अपहरण कर लेते थे और उनके ट्रकों को लूटने के बाद उनको छोड़ देते थे. आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सुनसान इलाकों के बैंक ATM लूटने वाले मेवाती ग‍िरोह का भंड़ाफोड़, सरगना समेत 4 कुख्‍यात बदमाश दबोचे

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की टीम ने मेवाती गैंग के एक इंटरस्‍टेट क्राइम सिंडिकेट के एक्‍ट‍िव मेंबर को ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. मेवाती गैंग के इस आरोपी को यूपी के फ‍िरोजाबाद से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है, ज‍िसकी पहचान सरफराज उर्फ ​​सन्नाह (उम्र 40) के रूप में की गई है. सरफराज के खि‍लाफ 11 साल पहले स्पेशल सेल थाने में मकोका के तहत एक मामला दर्ज क‍िया था, ज‍िसमें वह वांटेड चल रहा था.

कुख्यात अपराधी सरफराज पर पहले से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग थानों में हत्या, लूटपाट, डकैती और हत्या के प्रयास आदि समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने उसको मकोका मामले में मई 2015 में भगोड़ा भी घोष‍ित क‍िया था. सरफराज मूल रूप से हर‍ियाणा के प‍िनंगवां (नूंह) के र‍िठट गांव का रहने वाला है.

डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुताब‍िक, मकोका में वांटेड चल रहे आरोपी सरफराज उर्फ ​​सन्नाह को पकड़ने के ल‍िए एसीपी वेद प्रकाश की न‍िगरानी में टीम का गठन क‍िया गया था. सरफराज उर्फ ​​सन्नाह, मेवात बेस्‍ड अंतरराज्‍यीय अपराध गैंग का सक्र‍िया सदस्‍य है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के टूंडला टोल प्लाजा, फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है जोकि अब तक बि‍हार के गया ज‍िले में छ‍िपकर बैठा था.

अपराधी सरफराज उर्फ ​​सन्ना की बिहार के गया से गिरफ्तारीः स्‍पेशल सेल के पुल‍िस उपायुक्‍त ने बताया क‍ि फरार अपराधी सरफराज उर्फ ​​सन्ना के बिहार के गया इलाके में अक्सर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद मुखब‍िरों की तैनाती की गई और भगोड़े और उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई. मुखबिरों से इनपुट म‍िलने के बाद सूचना को और डेवल्‍प किया गया. छह माह से अधिक समय के प्रयासों के बाद खास सूचना म‍िली क‍ि फरार अभियुक्त एक ट्रक में दोपहर साढ़े 3 से 4 बजे के बीच टुंडला टोल प्लाजा, फिरोजाबाद (यूपी) में आएगा. इसके बाद टीम ने उसको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया, जहां से आरोपी सरफराज को पकड़ने में कामयाबी हास‍ि‍ल हुई. इस संबंध में उसके और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के खिलाफ स्पेशल सेल में दर्ज मकोका के मामले में गिरफ्तारी की गई.

सन्ना के 15 सहयोगियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तारः सरफराज उर्फ ​​सन्ना के 15 सहयोगियों को पहले ही मकोका और इन अन्य मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, ज‍िनका ये सामना कर रहे हैं. सरफराज उर्फ ​​सन्ना अंडरग्राउंड हो गया था और वह खुद और अपने साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के दिन से ही फरार चल रहा था. सरफराज उर्फ ​​सन्ना इस सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है, ज‍िसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. स‍िंड‍िकेट का सरगना खूंखार मेवाती गैंगस्टर सल्ली था. इस मामले में जफरू, जाकिर, सुब्बू, जमशेद, साहिब, साहुन, शेर खान, फारूक आदि सिंडिकेट के अन्य सदस्य हैं, जिन पर मुकदमा चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: लग्जरी लाइफस्‍टाइल जीने के लिए करता था स्‍नैच‍िंग, पुलिस ने 150 क‍िमी CCTV खंगाल दबोचा कुख्‍यात

बंदूक की नोक पर राजमार्गों से लूटते थे ट्रकः जानकारी के मुताब‍िक, इस अंतरराज्‍यीय क्राइम सिंडिकेट के सदस्य बंदूक की नोक पर राजमार्गों पर महंगी वस्तुओं से लदे ट्रैक्टरों, कंटेनरों और ट्रकों को रोककर उनके ड्राइवरों और सहायकों का अपहरण कर लेते थे और उनके ट्रकों को लूटने के बाद उनको छोड़ देते थे. आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सुनसान इलाकों के बैंक ATM लूटने वाले मेवाती ग‍िरोह का भंड़ाफोड़, सरगना समेत 4 कुख्‍यात बदमाश दबोचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.