पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में 16 अभियंताओं का तबादला किया गया है. अभियंता प्रमुख भगवत राम को प्रोन्नति देते हुए अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव बनाया गया है. भागलपुर के मुख्य अभियंता श्री प्रकाश को विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है. पूर्णिया के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार को पटना का मुख्य अभियंता बनाया गया है. वहीं पटना के मुख्य अभियंता शशि शंकर प्रसाद को पूर्णिया का मुख्य अभियंता के पद पर तबादला किया गया है.
बिहार में इंजीनियरों का तबादला: ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से अभियंताओं के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन 16 अभियंताओं का तबादला हुआ है, उसमें निर्मल कुमार को पटना मुख्य अभियंता के पद पर तबादला करने के साथ उन्हें निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण का प्रभार भी दिया गया है. शत्रुघ्न प्रसाद को मुख्य अभियंता- दो गया के पद पर तबादला किया गया है. जय किशोर ठाकुर को मुख्य अभियंता -5 मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
कई अभियंता इधर से उधर: सुधीर कुमार को मुख्य अभियंता अनुसंधान एवं उन्नयन पटना के पद पर पद स्थापित किया गया है. चंद्रशेखर आजाद को मुख्य अभियंता- 3 भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. किशोर कुमार को मुख्य अभियंता- 6 दरभंगा के पद पर पदस्थापित किया गया है. केशव सहनी को मुख्य अभियंता किशनगंज बनाया गया है. अभय आनंद को अधीक्षण अभियंता मधेपुरा बनाया गया है. विनोद कुमार राय को अधीक्षण अभियंता जांच एवं गुणवत्ता अंचल दरभंगा स्थापित किया गया है.
इन इंजीनियरों का भी ट्रांसफर: वहीं, राजीव रंजन सुधांशु को अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के पद पर तबादला किया गया है. अरविंद कुमार को मुख्य अभियंता निर्माण एवं गुणवत्ता नियंत्रण पटना ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव प्रावैधिकी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावे अमल प्रकाश को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी के पद पर स्थापित किया गया है.
विभागीय स्तर पर जून में ही होते हैं तबादले: नीतीश सरकार में ऐसे तो जून महीने में विभागीय स्तर पर तबादले होते हैं लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग में अगस्त महीने में यह तबादला किया गया है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री की सहमति के बाद सभी तबादले हुए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने हाल ही में एरिया में जो पुल गिरा था, उसके निर्माण की जांच निगरानी विभाग को दिया है. ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद मंत्री अशोक चौधरी कई फैसले ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: