ETV Bharat / state

एक साल में ट्रेन या स्टेशन पर 1501 लोग दिल्ली डिवीजन में भूले तीन करोड़ रुपये से अधिक का सामान, ऐसे देखें छूटा सामान - Goods forgot on delhi division - GOODS FORGOT ON DELHI DIVISION

Goods forgot on delhi division: दिल्ली डिवीजन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1501 लोग तीन करोड़ रुपये का सामान भूल गए. अधिकारियों ने बताया कि कैसे लोग ऐसे सामान को वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Goods forgot on delhi division
Goods forgot on delhi division
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार लोग अपना कीमती सामान स्टेशन या ट्रेन में ही भूल जाते हैं. इसे लेकर एक जानकारी सामने आई है. दरअसल वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली डिवीजन में 1,501 लोग अपना कीमती सामान ट्रेन व स्टेशन पर भूल गए, जो आरपीएफ को मिला. आरपीएफ के मुताबिक, इन सामान की कीमत करीब 3,44,42,633 रुपये थी. इसके बाद उस सामान के मालिक की तलाश कर उसे वापस लौटाया गया.

w
छूटे सामान के मालिक की तलाश कर उन्हें सामान सौंपते अधिकारी

दरअसल, आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत चलाया जाता है, जिसके तहत ऐसे सामान को आरपीएफ उसके मालिक तक पहुंचाता है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक, 1501 यात्रियों का सामान रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मिला, यानी हर महीने लगभग 125 और रोजाना करीब 4 से 5 लोग ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर अपना सामान भूले.

यात्रियों को उनका सामान वापस भी लौटाया गया. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कई बार ऐसे सामान के मालिक नहीं मिलते. ऐसे में सामान को रेलवे के लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस (एलपीओ) जमा करा दिया जाता है. यदि कोई सामान की तलाश करते हुए आता है तो उसे सामान का बिल व पहचान पत्र देखने के बाद वापस कर दिया जाता है.

w
छूटे सामान के मालिक की तलाश कर उन्हें सामान सौंपते अधिकारी

यह भी पढ़ें- मोबाइल से कर सकेंगे अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट बुक, रेलवे कर रहा जियो फेंसिंग

ऑनलाइन देख सकते हैं छूटे हुए सामान की तस्वीर: आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे सामान की तस्वीर रेलवे सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आरएसएमएस) पर अपलोड की जाती है. कोई भी व्यक्ति छूटे सामान की तस्वीर लॉस्ट आर्टिकल वाले कॉलम पर जाकर देख सकता है. कोई भा सामान छूटने पर यात्री 139 पर कॉल कर पुलिस को सूचना जरूर दें. इससे व्यक्ति के सामान मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी असुविधाओं से बचने के लोगों को सफर के दौरान अपने सामानों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री ने एक साल में 580 इंजन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार लोग अपना कीमती सामान स्टेशन या ट्रेन में ही भूल जाते हैं. इसे लेकर एक जानकारी सामने आई है. दरअसल वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली डिवीजन में 1,501 लोग अपना कीमती सामान ट्रेन व स्टेशन पर भूल गए, जो आरपीएफ को मिला. आरपीएफ के मुताबिक, इन सामान की कीमत करीब 3,44,42,633 रुपये थी. इसके बाद उस सामान के मालिक की तलाश कर उसे वापस लौटाया गया.

w
छूटे सामान के मालिक की तलाश कर उन्हें सामान सौंपते अधिकारी

दरअसल, आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत चलाया जाता है, जिसके तहत ऐसे सामान को आरपीएफ उसके मालिक तक पहुंचाता है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक, 1501 यात्रियों का सामान रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मिला, यानी हर महीने लगभग 125 और रोजाना करीब 4 से 5 लोग ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर अपना सामान भूले.

यात्रियों को उनका सामान वापस भी लौटाया गया. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कई बार ऐसे सामान के मालिक नहीं मिलते. ऐसे में सामान को रेलवे के लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस (एलपीओ) जमा करा दिया जाता है. यदि कोई सामान की तलाश करते हुए आता है तो उसे सामान का बिल व पहचान पत्र देखने के बाद वापस कर दिया जाता है.

w
छूटे सामान के मालिक की तलाश कर उन्हें सामान सौंपते अधिकारी

यह भी पढ़ें- मोबाइल से कर सकेंगे अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट बुक, रेलवे कर रहा जियो फेंसिंग

ऑनलाइन देख सकते हैं छूटे हुए सामान की तस्वीर: आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे सामान की तस्वीर रेलवे सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आरएसएमएस) पर अपलोड की जाती है. कोई भी व्यक्ति छूटे सामान की तस्वीर लॉस्ट आर्टिकल वाले कॉलम पर जाकर देख सकता है. कोई भा सामान छूटने पर यात्री 139 पर कॉल कर पुलिस को सूचना जरूर दें. इससे व्यक्ति के सामान मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी असुविधाओं से बचने के लोगों को सफर के दौरान अपने सामानों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री ने एक साल में 580 इंजन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.