ETV Bharat / state

15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हवाई फायरिंग के मामले में चल रहा था फरार - absconding accused arrested

धौलपुर जिले की कौलारी थाना पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर गत एक जून को दो पक्षों में हुए झगड़े में फायरिंग करने का मामला दर्ज था. वह वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था.

absconding accused arrested
15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 1:24 PM IST

धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस को सोमवार रात को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हवाई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे 15 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सैंपऊ सर्किल के सीओ राव आनन्द कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधी एवं डकैतों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

पढ़ें: पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग, एक के पैर में लगी गोली

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात कौलारी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव भागना में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सुखराम उर्फ सुक्खे जंगल में छिपा हुआ है. इस पर कौलारी के थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठित की गई. इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, पुलिस चौकी प्रभारी सखवारा व क्यूआरटी टीम और साइबर सैल के प्रभारी को भारी पुलिस बल के रवाना किया गया. वहीं पुलिस टीम ने सुनियोजित योजना बनाकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव भागना में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 26 वर्षीय मुख्य आरोपी सुखराम उर्फ सुक्खे पुत्र दाताराम कुशवाह गिरफ्तार कर लिया.

सर्किल सीओ राव आनन्द कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल एएसआई सत्यप्रकाश पुलिस चौकी सखवारा व धौलपुर क्यूआरटी टीम के कांस्टेबल रुपेन्द्रसिंह,कुलदीप सिंह एवं कांस्टेबल चालक राजकुमार के साथ धौलपुर साइबर सेल टीम के हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही है.

आरोपी ने की थी गांव में फायरिंग: सीओ आनन्द कुमार ने बताया कि गत 1 जून को गांव भागना में दो पक्षों में शाम 6.30 बजे आमने सामने हवाई फायरिंग हुई थी. इसमें 26 वर्षीय सुखराम उर्फ सुक्खे पुत्र दाताराम कुशवाह मुख्य आरोपी था. उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस को सोमवार रात को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हवाई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे 15 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सैंपऊ सर्किल के सीओ राव आनन्द कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधी एवं डकैतों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

पढ़ें: पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग, एक के पैर में लगी गोली

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात कौलारी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव भागना में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सुखराम उर्फ सुक्खे जंगल में छिपा हुआ है. इस पर कौलारी के थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठित की गई. इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, पुलिस चौकी प्रभारी सखवारा व क्यूआरटी टीम और साइबर सैल के प्रभारी को भारी पुलिस बल के रवाना किया गया. वहीं पुलिस टीम ने सुनियोजित योजना बनाकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव भागना में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 26 वर्षीय मुख्य आरोपी सुखराम उर्फ सुक्खे पुत्र दाताराम कुशवाह गिरफ्तार कर लिया.

सर्किल सीओ राव आनन्द कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल एएसआई सत्यप्रकाश पुलिस चौकी सखवारा व धौलपुर क्यूआरटी टीम के कांस्टेबल रुपेन्द्रसिंह,कुलदीप सिंह एवं कांस्टेबल चालक राजकुमार के साथ धौलपुर साइबर सेल टीम के हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही है.

आरोपी ने की थी गांव में फायरिंग: सीओ आनन्द कुमार ने बताया कि गत 1 जून को गांव भागना में दो पक्षों में शाम 6.30 बजे आमने सामने हवाई फायरिंग हुई थी. इसमें 26 वर्षीय सुखराम उर्फ सुक्खे पुत्र दाताराम कुशवाह मुख्य आरोपी था. उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.