शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्राप्त नामांकनों की आज स्क्रूटनी की गई. अब कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अब 25 व 26 जून को उम्मीदवार तीन बजे दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में बचे हुए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी, देहरा में अब कुल पांच, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक सीट पर औसतन 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
देहरा से ये प्रत्याशी हैं मैदान में:
कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर उम्र 53 साल, होशियार सिंह उम्र 57 साल भारतीय जनता पार्टी, निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी उम्र 59 साल, अरूण अंकेश स्याल उम्र 34 साल व एडवोकेट संजय शर्मा उम्र 56 साल चुनावी मैदान में हैं.
वहीं, विधानसभा क्षेत्र देहरा से आज दो कवरिंग प्रत्याशियों कांग्रेस के हरि ओम और भाजपा के वीर सिंह के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं.
हमीरपुर में इनके बीच मुकाबला:
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा उम्र 37 साल भारतीय जनता पार्टी, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा उम्र 48 साल कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार उम्र 58 साल व नंद लाल शर्मा उम्र 64 साल के बीच मुकाबला होगा. विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है. यहां अब चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ में ये हैं प्रत्याशी:
सोलन जिला के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा उम्र 44 साल कांग्रेस, केएल ठाकुर उम्र 64 साल भारतीय जनता पार्टी, किशोरी लाल शर्मा उम्र 46 साल स्वाभिमान पार्टी, गुरनाम सिंह उम्र 48 साल, हरप्रीत सिंह उम्र 36 साल व विजय सिंह उम्र 36 साल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी उदय कुमार सिंह और कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी परमिंदर कौर बावा का नामांकन रद्द हुआ. यहां से अब छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में नौकरी का सुनहरा अवसर, सेल्स ऑफिसर के इतने पदों पर निकली भर्ती