ETV Bharat / state

15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, लाल परेड ग्राउंड जा रहे हैं तो जान लें पार्किंग प्लान - 15th aug celebration bhopal - 15TH AUG CELEBRATION BHOPAL

15 अगस्त के मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे और इसके साथ ही परेड की सलामी भी लेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लाल परेड ग्राउंड के आसपास यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. इसके साथ ही कार्यक्रम में जाने वाली आम जनता से लेकर पास धारकों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं.

15TH AUG CELEBRATION BHOPAL traffic plan
15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 12:18 PM IST

भोपाल : 15 अगस्त के मौके पर यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग करें. इस आर्टिकल में जानें 15 अगस्त के लिए डायवर्टेड प्लान और साथ ही जानें लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए कैसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था. गौरतलब है कि यह व्यवस्था 15 अगस्त सुबह 06ः00 बजे से आवश्यकतानुसार लागू रहेगी.

पासप्रवेश मार्गपार्किंग स्थलस्थान
1रेड पाससत्कार गेट-1सांस्कृतिक मंच के सामने/ बैंड स्कूल के सामने
2यलो पाससत्कार गेट-1कांच गेट के सामने (आम बगिया पार्किंग)
3ग्रीन पासप्रबंध द्वार गेट-6बास्केट बाल ग्राउंड /पीटीआरआई
4ब्लू पासविजय द्वार गेट-3हाॅर्स राइडिंग मैदान/पुलिस आईटीआई ग्राउंड
5जनता प्रवेश द्वारविजय द्वार गेट-3एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड एमएलए रेस्ट हाॅउस
6जनता प्रवेश द्वारकैंटीन द्वार गेट-5एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड एमएलए रेस्ट हाॅउस

यहां रहेगा यातायात का दबाव

  • रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क
  • लालपरेड मैदान की ओर
  • डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड
  • लालपरेड मैदान की ओर
  • लिली चैराहे से जहांगीराबाद
  • लालपरेड मैदान रोड

ये रहेंगे कम दबाव वाले डायवर्टेड रूट

  • टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें, बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी.

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए

  • रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
  • लोकपरिवहन और अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों -डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Read more -

सीएम भोपाल तो डिप्टी सीएम देवड़ा जबलपुर में करेंगे झंडावंदन, एमपी के मंत्रियों की लिस्ट जारी

कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किग व्यवस्था

  • कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगन्तुकों को कन्ट्रोल रूम तिराहा (विजय द्वार) पर उतारकर बस एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड/एमएलए रेस्ट हाॅउस/जेल मुख्यालय ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे.
  • कार्यक्रम में शामिल होने वाले चार-पहिया वाहन एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड में पार्क कर सकेंगें.
  • परेड में शामिल होने वाले एवं ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन पीएचक्यू गेट नम्बर-2,7वीं वाहिनी अस्पताल,रूस्तम जी आवासीय परिसर, प्रतिमा मलिक अस्पताल परिसर में पार्क कर लाल परेड मैदान में प्रवेश करेंगे.

भोपाल : 15 अगस्त के मौके पर यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग करें. इस आर्टिकल में जानें 15 अगस्त के लिए डायवर्टेड प्लान और साथ ही जानें लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए कैसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था. गौरतलब है कि यह व्यवस्था 15 अगस्त सुबह 06ः00 बजे से आवश्यकतानुसार लागू रहेगी.

पासप्रवेश मार्गपार्किंग स्थलस्थान
1रेड पाससत्कार गेट-1सांस्कृतिक मंच के सामने/ बैंड स्कूल के सामने
2यलो पाससत्कार गेट-1कांच गेट के सामने (आम बगिया पार्किंग)
3ग्रीन पासप्रबंध द्वार गेट-6बास्केट बाल ग्राउंड /पीटीआरआई
4ब्लू पासविजय द्वार गेट-3हाॅर्स राइडिंग मैदान/पुलिस आईटीआई ग्राउंड
5जनता प्रवेश द्वारविजय द्वार गेट-3एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड एमएलए रेस्ट हाॅउस
6जनता प्रवेश द्वारकैंटीन द्वार गेट-5एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड एमएलए रेस्ट हाॅउस

यहां रहेगा यातायात का दबाव

  • रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क
  • लालपरेड मैदान की ओर
  • डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड
  • लालपरेड मैदान की ओर
  • लिली चैराहे से जहांगीराबाद
  • लालपरेड मैदान रोड

ये रहेंगे कम दबाव वाले डायवर्टेड रूट

  • टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें, बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी.

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए

  • रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
  • लोकपरिवहन और अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों -डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Read more -

सीएम भोपाल तो डिप्टी सीएम देवड़ा जबलपुर में करेंगे झंडावंदन, एमपी के मंत्रियों की लिस्ट जारी

कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किग व्यवस्था

  • कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगन्तुकों को कन्ट्रोल रूम तिराहा (विजय द्वार) पर उतारकर बस एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड/एमएलए रेस्ट हाॅउस/जेल मुख्यालय ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे.
  • कार्यक्रम में शामिल होने वाले चार-पहिया वाहन एम.वी.एम काॅलेज ग्राउंड में पार्क कर सकेंगें.
  • परेड में शामिल होने वाले एवं ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन पीएचक्यू गेट नम्बर-2,7वीं वाहिनी अस्पताल,रूस्तम जी आवासीय परिसर, प्रतिमा मलिक अस्पताल परिसर में पार्क कर लाल परेड मैदान में प्रवेश करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.