लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके लिए 20 मई को 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे की टक्कर हो सकती है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान होगा. इन 14 सीटों में से 13 सीट भाजपा के पास है, जबकि कांग्रेस के पास रायबरेली की सीट है. बता दें कि इस बार रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी मौदान में हैं. वहीं, भाजपा के तरफ से दिनेश सिंह चुनाव मैदान में है. दिनेश सिंह योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं. वहीं, कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट पर जीत बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता लगातार रायबरेली में चुनावी कैंप कर रहे हैं.
पांचवें चरण की इन 14 सीटों में करीब आधा दर्जन लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 2019 में काफी कम अंतर से चुनाव जीती थी. वहीं, 2019 के चुनाव में भाजपा मोहनलालगंज, अमेठी, बांदा कैसरगंज, कौशांबी, और फैजाबाद सीटों पर एक लाख से कम वोट से सीट हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर भाजपा इन सीटों पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक हुए है. वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे अपना उम्मीदवार बनाया है.