ETV Bharat / state

अमृत भारत योजना के तहत विकसित होंगे रांची रेल मंडल के ये 14 स्टेशन, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 7:42 AM IST

Ranchi Railway Division. रांची रेल मंडल के ये 14 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी 26 मार्च को इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Ranchi Railway Division
Ranchi Railway Division

विकसित होंगे रांची रेल मंडल के ये 14 स्टेशन

रांची: केंद्र सरकार की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत झारखंड के भी कई स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. ये सभी परियोजनाएं रांची रेल मंडल में शुरू की जायेंगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी है.

झारखंड के 11 स्टेशनों को किया जाएगा विकसित

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 26 में से 14 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत विकसित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रांची डिविजन के 14 स्टेशनों में से तीन स्टेशन ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल रीजन में पड़ते हैं. वहीं बाकी 11 स्टेशन झारखंड में स्थित हैं. इन 11 स्टेशनों में मुख्य रूप से लोहरदगा, बालसेरिंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, टाटीसिलवाई, गंगा घाट, मुरी, सिल्ली, रामगढ़ कैंट को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास करेंगे और आने वाले समय में ये सभी स्टेशन देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेशनों में गिने जाएंगे.

397.6 करोड़ रुपए होंगे खर्च

रांची डीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 स्टेशनों के अलावा 12 और स्थान हैं जहां अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. इन 26 परियोजनाओं का कुल बजट 397.6 करोड़ रुपये रखा गया है. 26 फरवरी को ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर रेल मंत्री और कई रेलवे अधिकारी भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची रेल मंडल की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद रेल मंडल को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 26 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में रुकेगी मालदा बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में रुकेगी मालदा-बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस, रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

विकसित होंगे रांची रेल मंडल के ये 14 स्टेशन

रांची: केंद्र सरकार की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत झारखंड के भी कई स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. ये सभी परियोजनाएं रांची रेल मंडल में शुरू की जायेंगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी है.

झारखंड के 11 स्टेशनों को किया जाएगा विकसित

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 26 में से 14 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत विकसित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रांची डिविजन के 14 स्टेशनों में से तीन स्टेशन ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल रीजन में पड़ते हैं. वहीं बाकी 11 स्टेशन झारखंड में स्थित हैं. इन 11 स्टेशनों में मुख्य रूप से लोहरदगा, बालसेरिंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, टाटीसिलवाई, गंगा घाट, मुरी, सिल्ली, रामगढ़ कैंट को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास करेंगे और आने वाले समय में ये सभी स्टेशन देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेशनों में गिने जाएंगे.

397.6 करोड़ रुपए होंगे खर्च

रांची डीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 स्टेशनों के अलावा 12 और स्थान हैं जहां अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. इन 26 परियोजनाओं का कुल बजट 397.6 करोड़ रुपये रखा गया है. 26 फरवरी को ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर रेल मंत्री और कई रेलवे अधिकारी भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची रेल मंडल की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद रेल मंडल को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 26 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में रुकेगी मालदा बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में रुकेगी मालदा-बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस, रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.