ETV Bharat / state

बारिश से बेहाल नैनीताल जिला, अब भी बंद 14 सड़कें, नुकसान का होगा सर्वे - Rain in Nainital district - RAIN IN NAINITAL DISTRICT

Rain in Nainital district, 14 roads closed in Nainital, Survey of damage in Nainital नैनीताल जिले में बारिश के कारण 14 सड़कें अब भी बंद हैं. साथ ही ही जिलाधिकारी ने बारिश से हुए नुकसान के सर्वे के निर्देश दिये हैं. साथ ही मुआवजे को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Etv Bharat
बारिश से बेहाल नैनीताल जिला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 4:33 PM IST

हल्द्वानी: बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से जहां चल भराव के चलते भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रशासनिक टीम को आकलन के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा बुधवार को हुई बरसात के चलते आम पब्लिक को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों का सामान के साथ अन्य नुकसान हुआ है. जिसके आकलन के लिए जिला प्रशासन की टीम को लगाया गया है. 24 घंटे के अंदर नुकसान का आकलन का सर्वे कर पीड़ितों को मुआवजा देने की निर्देश दिए गए हैं.

नैनीताल जिले में मलबा आने से 18 सड़कें बंद हुई. जिसमें प्राथमिकता के तौर पर राज्य मार्ग की चार सड़कों को खोल लिया है. बाकी 14 सड़कें अब भी बंद हैं. जिनको खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 24 घंटे के अंदर सभी प्रभावितों को राहत राशि उपलब्ध करा दें.

आपदा के सीजन में हमारी सभी टीम अलर्ट पर है और 24 घंटे अधिकारी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश की भारी चेतावनी जारी की है. जिसको देखते हुए पहाड़ों पर लैंडस्लाइड वाले जगह पर जेसीबी मशीन तैनात करने को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि भारी बरसात के दौरान पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें.

हल्द्वानी: बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से जहां चल भराव के चलते भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रशासनिक टीम को आकलन के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा बुधवार को हुई बरसात के चलते आम पब्लिक को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों का सामान के साथ अन्य नुकसान हुआ है. जिसके आकलन के लिए जिला प्रशासन की टीम को लगाया गया है. 24 घंटे के अंदर नुकसान का आकलन का सर्वे कर पीड़ितों को मुआवजा देने की निर्देश दिए गए हैं.

नैनीताल जिले में मलबा आने से 18 सड़कें बंद हुई. जिसमें प्राथमिकता के तौर पर राज्य मार्ग की चार सड़कों को खोल लिया है. बाकी 14 सड़कें अब भी बंद हैं. जिनको खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 24 घंटे के अंदर सभी प्रभावितों को राहत राशि उपलब्ध करा दें.

आपदा के सीजन में हमारी सभी टीम अलर्ट पर है और 24 घंटे अधिकारी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश की भारी चेतावनी जारी की है. जिसको देखते हुए पहाड़ों पर लैंडस्लाइड वाले जगह पर जेसीबी मशीन तैनात करने को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि भारी बरसात के दौरान पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें.

पढे़ं- बतौर मुख्यमंत्री धामी के 3 साल पूरे, जानिए वो फैसले जो बने नजीर, इन फैसलों ने कराई फजीहत - Dhami THREE year Achievement

पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे की टनल में फंसे 8 मजदूर, हलक में अटकी सांसें, बमुश्किल किया रेस्क्यू - 8 workers trapped in tunnel



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.