जयपुर. राजस्थानवासियों को रंगमंच, कला, संस्कृति और साहित्य की सुगंध से सराबोर करने के लिए 11 से 15 दिसंबर तक 13वें जयरंगम (जयपुर रंग महोत्सव) का आयोजन जवाहर कला केन्द्र में किया जा रहा है. पांच दिवसीय फेस्टिवल एंटरटेंमेंट का बूस्टर डोज देगा. राजस्थान का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल कई मायनों में खास रहेगा.
प्रदेश के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल श्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला और संस्कृति विभाग राजस्थान, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केंद्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा.0 महोत्सव न केवल कला प्रेमियों का मनोरंजन करेगा, बल्कि रंगमंच के साहित्यिक पक्ष का वर्णन, विस्तृत साहित्यिक चर्चाओं, वर्कशॉप में हुनर को तराशने के साथ राजस्थानी लोक कला, संगीत, दृश्य कला से भी रूबरू करवाएगा.
इस बार जयरंगम में कुल 11 नाटक होंगे. इनमें से 8 नाटक पहली बार होंगे. इनमें एग्ज़िम ऑफ चॉइस भी शामिल है, यह अंतरराष्ट्रीय नाटक है, जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कलाकार प्रस्तुत करेंगे. स्पॉट लाइट सेगमेंट इस बार एकल अभिनय पर प्रकाश डालेगा. इसके तहत 'बेशरम का पौधा', 'केला', 'सकल जानी के नाथ' और 'पटना का सुपर हीरों' भी राजस्थान में पहली बार खेले जाएंगे. 'चौथी सिगरेट', 'आज रंग हैं' और 'कर्ण' भी पहली बार मंचित होंगे.
500 कलाकार निभाएंगे भूमिका : पांच दिवसीय फेस्टिवल में लगभग 500 कलाकार अपनी भूमिका निभाएंगे. राजस्थान के तीन नाटक 'गोरधन के जूते', 'रश्मिरथी' और '30 डेज इन सितंबर' भी फेटिवल का हिस्सा है. जयरंगम हर बार सिने सितारों से आबाद रहा है. इस बार भी अभिनेत्री सारिका सिंह, त्रिशला पटेल, प्रितिका चावला, पूर्वा नरेश, प्रेरणा चावला, भूमिका दूबे, विनिता जोशी, न्योरिका बथेजा, चांदनी श्रीवास्तव और तेलुगु अभिनेता राजशेखर, अभिनेता मयूर मोरे, आशीष शर्मा, शुभ्र ज्योति, राजीव कुमार, राघव दत्त, इमरान राशिद, वरूण कुमार अका क्रांति, उद्भव ओझा, सोहेल समीर, घनश्याम लालसा जयरंगम का हिस्सा बनने वाले हैं.
इंटरनेशनल आर्टिस्ट बढाएंगे शोभा : मशहूर थिएटर डायरेक्टर मार्कस डू सौतोय और लू डेसकोर्टियर निर्देशित अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी नाटक द एग्जिम ऑफ चॉइस में अभिनेता क्लाइव मेंडस, जोसेफ प्रोवेन और अभिनेत्री शिप्रा जैन, टीजे सुलेमान मंच पर दिखेंगी. मध्यवर्ती में सजने वाली महफिल-ए-जयरंगम में प्रिया मलिक कविता और कहानियों को स्वर लहरियों में पिरोकर पेश कर सुकून का एहसास करवाएगी. इसी के साथ मध्यवर्ती में दूसरी प्रस्तुति में पद्मश्री साकर खान मांगणियार की तीन पीढ़ी के कलाकार गायन प्रस्तुति में राजस्थानी संस्कृति का सौंदर्य प्रकट करेंगे.
गजल सम्राट जगजीत सिंह की जीवनी होगी साकार : जयरंगम में इस बार गजल सम्राट जगजीत सिंह पर आधारित कागज की कश्ती फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी. ब्रह्मानंद एस सिंह ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में जगजीत सिंह की सुरीले और स्वर्णिम जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया है.
जयरंगम में खुशबू ए राजस्थान और पिटारा दो एग्जीबिशन लगायी जाएंगी. इसी के साथ कार्तिकेय अग्रवाल और अंशी आकांक्षा क्यूरेटेड वर्कशॉप 'पिपल ट्री पोएट्री डायलॉग और नेहा व्यासो के निर्देशन में 'ऑवन योर बॉडी' वर्कशॉप लगायी जाएंगी. रंग संवाद में 'जयपुर शहर का युवा मन और रंगमंच का परिदृश्य', 'समकालीन रंगमंच और चुनौतियां' व 'आज की कहानियों में बचपन का प्रभाव' विषय पर विशेषज्ञ विचार रखेंगे.