नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में कंप्यूटर और मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से मना करने पर 13 साल के किशोर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक किशोर करावल नगर के शहीद भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला था और उसकी पहचान पीयूष यादव के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक, वह इलाके के ही एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. उसे कंप्यूटर और मोबाइल के इस्तेमाल की लत पड़ गई थी और वह लगातार काफी देर तक मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम खेलता रहता था. इसी क्रम में सोमवार को स्कूल से आने के बाद वह कंप्यूटर पर गेम खेलने लगा. इसके लिए जब परिजनों ने मना किया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. फिलहाल कोई सुसाइड नोट मिलने की बात सामने नहीं आई है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन के कहा कि बच्चों को मोबाइल आदि का सीमित इस्तेमाल ही करने दें.
यह भी पढ़ें- घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, फिर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला