पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर प्रदेश भर में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78 परीक्षा केंद्र पटना जिले में हैं. इस बार प्रदेश में 1304352 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, इसमें छात्राओं की संख्या 626431 है और छात्रों की संख्या 677921 है. परीक्षा को लेकर के बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला प्रशासन और सभी केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें.
आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य: सुबह के शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य है. वहीं दोपहर 2:00 बजे के परीक्षा के लिए दिन की डेढ़ बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग स्पष्ट वर्जित है. परीक्षा केंद्र में सिर्फ केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं. सभी परीक्षा केदों पर जैमर की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर की भी व्यवस्था की गई है.
अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा: परीक्षा केंद्र पर दो लेवल पर सभी अभ्यर्थियों की तलाशी की जाएगी. सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा और उनकी फोटो भी होगी. वीक्षक इसका मिलान करेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट होंगे 'ए' से लेकर 'जे' तक. सभी विषयों में विद्यार्थियों को सत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे अर्थात 50 प्रश्न के उत्तर यदि परीक्षार्थियों को लिखते हैं तो उसके लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
किस दिन होगी किस विषय की परीक्षा?: 1 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए बायोलॉजी विषय की परीक्षा, इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए फिलॉसफी विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा. 2 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस और इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा.
3 और 5 को किस विषय का एग्जाम?: 3 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा. 5 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा.
6 और 7 को इस सब्जेक्ट की परीक्षा: 6 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए केमिस्ट्री विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा. 7 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए हिस्ट्री विषय की परीक्षा, इंटरमीडिएट साइंस के लिए एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा और वोकेशनल कोर्स के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा.
8 और 9 को इस विषय का एग्जाम: 8 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए प्रथम पाली में अनिवार्य भाषा विशेष समूह की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा. 9 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए म्यूजिक विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए होम साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 की परीक्षा.
10 फरवरी को आर्ट्स का पेपर: 10 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए समाजशास्त्र और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कॉमर्स और इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म जैसे विभिन्न विषयों की परीक्षा.
12 फरवरी को अंतिम दिन: वहीं, 12 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस कॉमर्स और आर्ट्स के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत भाषा विषय की परीक्षा. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए कंप्यूटर साइंस और मल्टीमीडिया की परीक्षा. दूसरी पाली में ही इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए योग, फिजिकल एजुकेशन और वोकेशनल कोर्स के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी होम साइंस ज्योग्राफी जैसे विभिन्न विषयों की परीक्षा.
ये भी पढ़ें:
शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल