भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि शुक्रवार को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हुई. कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के कुल 38 मामले दर्ज किए गए. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 7 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त किया गया. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा रोहतक और झज्जर जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया.
नूंह के परीक्षा केंद्रों पर की गई छापेमारी: उन्होंने बताया कि सचिव के उड़न दस्ते द्वारा नूंह जिला के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर तावडू तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राठीवास पर नकल के 2-2 मामले दर्ज किए गए. डॉक्टर यादव ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त हुई.
नूंह में पेपर लीक: उन्होंने कहा कि पेपर लीक की सूचना पर बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई की. बोर्ड के उड़नदस्ते ने मौके पर पहुंचकर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण शुक्रवार को संचालित हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया. संबंधित परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक व फोटो खींचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान-1 पर परीक्षार्थी द्वारा प्रश्न पत्र को आउट कर दिया गया. उसके साथी द्वारा प्रश्न पत्र की फोटो उतार कर पेपर कुछ समय बाद वापस कमरे में फेंक दिया, जिस पर केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए परीक्षार्थी व उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.
ये भी पढ़ें-