ETV Bharat / state

आगरा में बसने का सुनहरा मौका, सस्ते दाम में प्राइम लोकेशन पर मिल रहे फ्लैट्स और प्लॉट्स, जानें प्रक्रिया - Buy Houses Agra

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 8:24 PM IST

आगरा विकास प्राधिकरण ताजनगरी में बसने का सुनहरा मौका दे रहा है. आगरा के प्राइम लोकेशन पर फ्लैट और प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत भी कम है. आइए जानते हैं पूरा डिटेल..

आगरा में फ्लैट्स और प्लॉट्स बिकाऊ.
आगरा में फ्लैट्स और प्लॉट्स बिकाऊ. (Etv Bharat)

आगरा: आगरा में खुद के आशियाने की तलाश जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है. एडीए ताजमहल के पास ही वन बीएचके, टू बीएचके, थ्री बीएचके के साथ ही शहर की अन्य प्राइम लोकेशन पर फ्लैट, भूखंड और व्यवसायिक प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर दे रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अपनी छह योजनाओं में 1250 से अधिक फ्लैट, भवन, भूखंड और व्यावसायिक संपत्तियां बेच रहा है. जो कि ताजनगरी एडीए हाईट्स, ट्रांसपोर्ट नगर, कालिंदी विहार, ताजनगरी फेस 1, ताजनगरी फेस 2, शास्त्रीपुरम में स्थित हैं. एडीए की इन प्रॉपटी की कीमत नोएडा व गाजियाबाद के मुकाबले एक तिहाई है. बस इस इन प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन (ऑनलाइन नीलामी) में हिस्सा ले रहा है.

शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध.
शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध. (Photo Credit; ETV Bharat)
एडीए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. जिसमें इनररिंग रोड के पास ग्रेटर आगरा और ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई टाउनशिप प्रोजेक्ट अहम है. ककुआ- भांडई में टाउनशिप करीब 138.53 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होनी है. जिसमें 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन होंगे. ऐसे ही इनर रिंग रोड पर ग्रेटर आगरा टाउनशिप प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जो 612 हेक्टेयर में विकसित होना है. जहां पर 50 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक रिहायशी व व्यावसायिक भूखंड के साथ ही स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनेगे. मगर, अभी इनके लिए लोगों को इंतजार करना होगा. ताजनगरी में एडीए हाईट्सः एडीए हाईट्स में 250 फ्लैट बिकाऊ हैं. जो वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके तक सेमी फर्निश्ड फ्लैट हैं. जिनकी कीमत 40 से 60 लाख रुपये तक है. इनकी बिक्री के लिए एडीए ने पंजीकरण खोल दिए हैं. ई-नीलामी 4 नवंबर तक चलेगी. शास्त्रीपुरम हाईट्सः एडीए ने इस बार शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए पंजीकरण खोले हैं. इसके साथ ही शास्त्रीपुरम में एमआईजी, एचआईजी, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और भवन से लेकर एमआईजी प्लॉट भी बेच रहा है. ट्रांसपोर्ट नगरः एडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर योजना की व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री होनी है. ये 58 प्रॉपर्टी हैं. जिनकी ई-नीलामी के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. पेठा नगरीः एडीए की ओर से पेठानगरी योजना में व्यावसायिक प्रॉपर्टी की बिक्री होनी है. ये 53 प्रॉपर्टी हैं. जिनकी ई-नीलामी के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. ताजनगरी फेज-1, 2, कालिंदी विहार, शास्त्रीपुरम में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट, भवन की ई-नीलामी 10 सितंबर से शुरू हुई है. नोएडा के मुकाबले दाम एक तिहाईः नोएडा और गाजियाबाद की अपेक्षा आगरा में फ्लैट और प्लाट्स एक तिहाई कीमत में मिलेंगे. नोएडा और गाजियाबाद में 3 बीएचके की कीमत 80 लाख से 1.50 करोड़ रुपये तक हैं. जबकि, एडीए की योजना में 3 बीएचके की कीमत करीब 40 से 60 लाख रुपये तक ही है. आगरा में 1 व 2 बीएचके की कीमत 30 से 40 लाख रुपये तक है. जबकि, यही नोएडा व अन्य बड़े शहरों में 40 से 70 लाख रुपये में मिल रहे हैं.
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली (Photo Credit; ETV Bharat)
ई-ऑक्शन के साथ ही हर काम ऑनलाइनएडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि एडीए की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ई-ऑक्शन की व्यवस्था है. इसके साथ ही भुगतान व आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. एडीए की वेबसाइट पर बिकाऊ संपत्तियों की डिटेल उपलब्ध है. जिसे कोई भी देख सकता है. इसके साथ ही एडीए कार्यालय में भी एक हेल्प डेस्क बनाई है. यहां आकर भी जानकारी ली जा सकती है. प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक Welcome to e-Auction Portal of Agra Development Authorityhttps://eauction.adaagra.org.in/home पर विजिट कर सकते हैं.इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 5 लाख कीमत वाले 2300 फ्लैटों की लाटरी का रास्ता साफ, डूडा-LDA में बनी बात; अब होगा ये काम

आगरा: आगरा में खुद के आशियाने की तलाश जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है. एडीए ताजमहल के पास ही वन बीएचके, टू बीएचके, थ्री बीएचके के साथ ही शहर की अन्य प्राइम लोकेशन पर फ्लैट, भूखंड और व्यवसायिक प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर दे रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अपनी छह योजनाओं में 1250 से अधिक फ्लैट, भवन, भूखंड और व्यावसायिक संपत्तियां बेच रहा है. जो कि ताजनगरी एडीए हाईट्स, ट्रांसपोर्ट नगर, कालिंदी विहार, ताजनगरी फेस 1, ताजनगरी फेस 2, शास्त्रीपुरम में स्थित हैं. एडीए की इन प्रॉपटी की कीमत नोएडा व गाजियाबाद के मुकाबले एक तिहाई है. बस इस इन प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन (ऑनलाइन नीलामी) में हिस्सा ले रहा है.

शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध.
शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध. (Photo Credit; ETV Bharat)
एडीए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. जिसमें इनररिंग रोड के पास ग्रेटर आगरा और ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई टाउनशिप प्रोजेक्ट अहम है. ककुआ- भांडई में टाउनशिप करीब 138.53 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होनी है. जिसमें 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन होंगे. ऐसे ही इनर रिंग रोड पर ग्रेटर आगरा टाउनशिप प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जो 612 हेक्टेयर में विकसित होना है. जहां पर 50 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक रिहायशी व व्यावसायिक भूखंड के साथ ही स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनेगे. मगर, अभी इनके लिए लोगों को इंतजार करना होगा. ताजनगरी में एडीए हाईट्सः एडीए हाईट्स में 250 फ्लैट बिकाऊ हैं. जो वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके तक सेमी फर्निश्ड फ्लैट हैं. जिनकी कीमत 40 से 60 लाख रुपये तक है. इनकी बिक्री के लिए एडीए ने पंजीकरण खोल दिए हैं. ई-नीलामी 4 नवंबर तक चलेगी. शास्त्रीपुरम हाईट्सः एडीए ने इस बार शास्त्रीपुरम हाईट्स के 250 फ्लैट बिक्री के लिए पंजीकरण खोले हैं. इसके साथ ही शास्त्रीपुरम में एमआईजी, एचआईजी, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और भवन से लेकर एमआईजी प्लॉट भी बेच रहा है. ट्रांसपोर्ट नगरः एडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर योजना की व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री होनी है. ये 58 प्रॉपर्टी हैं. जिनकी ई-नीलामी के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. पेठा नगरीः एडीए की ओर से पेठानगरी योजना में व्यावसायिक प्रॉपर्टी की बिक्री होनी है. ये 53 प्रॉपर्टी हैं. जिनकी ई-नीलामी के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. ताजनगरी फेज-1, 2, कालिंदी विहार, शास्त्रीपुरम में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट, भवन की ई-नीलामी 10 सितंबर से शुरू हुई है. नोएडा के मुकाबले दाम एक तिहाईः नोएडा और गाजियाबाद की अपेक्षा आगरा में फ्लैट और प्लाट्स एक तिहाई कीमत में मिलेंगे. नोएडा और गाजियाबाद में 3 बीएचके की कीमत 80 लाख से 1.50 करोड़ रुपये तक हैं. जबकि, एडीए की योजना में 3 बीएचके की कीमत करीब 40 से 60 लाख रुपये तक ही है. आगरा में 1 व 2 बीएचके की कीमत 30 से 40 लाख रुपये तक है. जबकि, यही नोएडा व अन्य बड़े शहरों में 40 से 70 लाख रुपये में मिल रहे हैं.
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली (Photo Credit; ETV Bharat)
ई-ऑक्शन के साथ ही हर काम ऑनलाइनएडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि एडीए की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ई-ऑक्शन की व्यवस्था है. इसके साथ ही भुगतान व आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. एडीए की वेबसाइट पर बिकाऊ संपत्तियों की डिटेल उपलब्ध है. जिसे कोई भी देख सकता है. इसके साथ ही एडीए कार्यालय में भी एक हेल्प डेस्क बनाई है. यहां आकर भी जानकारी ली जा सकती है. प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक Welcome to e-Auction Portal of Agra Development Authorityhttps://eauction.adaagra.org.in/home पर विजिट कर सकते हैं.इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 5 लाख कीमत वाले 2300 फ्लैटों की लाटरी का रास्ता साफ, डूडा-LDA में बनी बात; अब होगा ये काम
Last Updated : Sep 11, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.