भीलवाड़ा: पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले में पिछले 2 वर्षों से गुमशुदा 124 मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी ने ये मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में 10 जुलाई 2024 से ऑपरेशन 'एंटीवायरस' चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो वर्षों से गुमशुदा मोबाइलों को तकनीकी की सहायता से बरामद किए गए. इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस को विभिन्न थानों से 25 लाख रुपए की लागत के 124 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस मामले में दो प्रकरण साइबर फ्रॉड के भी दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक मामला साइबर फ्रॉड का भीलवाड़ा जिले के कारोई और एक गुलाबपुरा थाने में दर्ज हुआ है.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 30 मोबाइल प्रताप नगर थाना क्षेत्र से जब्त किए गए हैं. इसी प्रकार 58 ऐसे व्यक्ति हैं, जो जिले के निवासी हैं, लेकिन अन्य अन्य राज्यों की पुलिस को साइबर ठगी में वांछित थे. इनके बारे में साइबर सॉफ्टवेयर से सूचना एकत्रित कर संबंधित राज्य की पुलिस को सूचना दी गई और मोबाइल को इनके मालिकों को सौंप दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने 124 बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को अपने हाथों से सौंपा. इस दौरान लोग खुश नजर आए.