ETV Bharat / state

टिहरी लोकसभा सीट पर अब तक लिये गये 12 नामांकन पत्र, बीजेपी प्रत्याक्षी ने भी नॉमिनेशन फॉर्म - Nomination on Tehri Lok Sabha seat - NOMINATION ON TEHRI LOK SABHA SEAT

Nomination on Tehri Lok Sabha seat, Tehri Lok Sabha seat टिहरी लोकसभा सीट पर अब तक कुल 12 नामांकन पत्र लिए गए हैं. आज बीजेपी प्रत्याक्षी ने भी नामांकन पत्र लिया.

Etv Bharat
टिहरी लोकसभा सीट पर अब तक लिये गये 12 नामांकन पत्र
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों का नामांकन 20 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन है. दूसरे दिन लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया गया.जिसमें रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए नामांकन कक्ष से 05 प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों द्वारा 6 नामांकन पत्र लिए गए. अब तक दो दिनों में 7 प्रत्याशियों ने 12 नांमाकन पत्र लिए गए हैं.

आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज दूसरे दिन सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 03 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. प्रत्याशी और प्रतिनिधि रामपाल सिंह पीपीआई (डी), माला राज्य लक्ष्मी शाह बीजेपी, के नाम का नामांकन पत्र खरीदे गए हैं.

बता दें लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया का दूसरा दिन है, जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. मतगणना 4 जून को होगी. साथ ही प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए सिर्फ पांच दिन मिले हैं. होली की छुट्टियां होने के कारण तीन दिन यानि 23,24,25 को छुट्टी रहने वाली है.


रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया आज नामांकन का दूसरे दिन है. प्रक्रिया 11 बजे शुरू हुई. नामांकन के लिए 27 मार्च तक (अवकाश को छोड़कर) सुबह 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है. आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं. जिलाधिकारी परिसर में सीसीटीवी कैमरे और मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड पहुंचे पांचों सीटों के व्यय पर्यवेक्षक, कल से शुरू होगी कैंडिडेट के खर्चों की निगरानी

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों का नामांकन 20 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन है. दूसरे दिन लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया गया.जिसमें रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए नामांकन कक्ष से 05 प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों द्वारा 6 नामांकन पत्र लिए गए. अब तक दो दिनों में 7 प्रत्याशियों ने 12 नांमाकन पत्र लिए गए हैं.

आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज दूसरे दिन सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 03 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. प्रत्याशी और प्रतिनिधि रामपाल सिंह पीपीआई (डी), माला राज्य लक्ष्मी शाह बीजेपी, के नाम का नामांकन पत्र खरीदे गए हैं.

बता दें लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया का दूसरा दिन है, जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. मतगणना 4 जून को होगी. साथ ही प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए सिर्फ पांच दिन मिले हैं. होली की छुट्टियां होने के कारण तीन दिन यानि 23,24,25 को छुट्टी रहने वाली है.


रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया आज नामांकन का दूसरे दिन है. प्रक्रिया 11 बजे शुरू हुई. नामांकन के लिए 27 मार्च तक (अवकाश को छोड़कर) सुबह 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है. आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं. जिलाधिकारी परिसर में सीसीटीवी कैमरे और मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड पहुंचे पांचों सीटों के व्यय पर्यवेक्षक, कल से शुरू होगी कैंडिडेट के खर्चों की निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.