ETV Bharat / state

अररिया में बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट, 4 अपराधियों ने लूटे 12 लाख रुपये - अररिया बंधन बैंककर्मी से लूट

Loot in Araria: अररिया में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए. लूट के दौरान बैंक के 2 कर्मचारी घायल भी हुए हैं, वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िये पूरी खबरः

बंधन बैंक लूट
12 लाख की लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 12:06 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में गुरुवार को नरपतगंज में 4 अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात फारबिसगंज-नरपतगंज के एन-एच 57 पर हुई. लूट के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. इस दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है. इस बीच पुलिस ने लोगों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधीः जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारी नरपतगंज की मुख्य शाखा से रकम लेकर पलासी शाखा के लिए जा रहे थे. इस बीच एनएच-57 पर दो बाइक पर सवार होकर आए 4 अपराधियों ने कर्मचारियों के फोर व्हीलर को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए.

12 लाख की लूट
बंधन बैंक कर्मी से लूट

लूट के दौरान हुई फायरिंगः बताया जाता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. इस घटना के दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तारः लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे लुटरों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज ने कहा कि इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है और नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अररिया में 1 करोड़ लूट का खुलासा, एक्सिस बैंक का फील्ड असिस्टेंट अफसर था लाइनर, सहरसा से 3 लुटेरे गिरफ्तार

अररियाः बिहार के अररिया में गुरुवार को नरपतगंज में 4 अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात फारबिसगंज-नरपतगंज के एन-एच 57 पर हुई. लूट के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. इस दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है. इस बीच पुलिस ने लोगों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधीः जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारी नरपतगंज की मुख्य शाखा से रकम लेकर पलासी शाखा के लिए जा रहे थे. इस बीच एनएच-57 पर दो बाइक पर सवार होकर आए 4 अपराधियों ने कर्मचारियों के फोर व्हीलर को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए.

12 लाख की लूट
बंधन बैंक कर्मी से लूट

लूट के दौरान हुई फायरिंगः बताया जाता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. इस घटना के दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तारः लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे लुटरों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज ने कहा कि इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है और नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अररिया में 1 करोड़ लूट का खुलासा, एक्सिस बैंक का फील्ड असिस्टेंट अफसर था लाइनर, सहरसा से 3 लुटेरे गिरफ्तार

Last Updated : Feb 23, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.