ETV Bharat / state

कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

कुल्लू में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरों ने दुकान से छह बंदूकें चोरी कर ली हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 20 hours ago

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर 12 बोर की 6 बंदूकें चोरी कर ली हैं. वहीं, अब शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा ढालपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरी के आरोपियों का पता चल सके. दुकान मालिक ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

दुकान के मालिक कौशल कपूर ने बताया कि 1 नवंबर की रात को वह अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था, लेकिन अगली सुबह 2 नवंबर को जब वो दुकान पर आया तो उसने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे. वहीं, दुकान के अंदर से 12 बोर की छह एसबीबीएल बंदूकें गायब थीं. चोरी की गई बंदूकों की कीमत लाखों में है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

कुल्लू पुलिस के अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि, 'पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 305, 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होगा. इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.' अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. चोरों ने बंदूकों पर हाथ साफ क्यों किया ये बड़ा सवाल है. क्या चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं हैं.

मकान से मिले थे हथियार

वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. ये मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आया था. पुलिस ये जांच कर रही है कि अवैध हथियार कहां से आए थे. पुलिस ने आरोपी मीर कासिम के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को 4 नवंबर तक कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किराये के मकान से बरामद हुए अवैध हथियार, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर 12 बोर की 6 बंदूकें चोरी कर ली हैं. वहीं, अब शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा ढालपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरी के आरोपियों का पता चल सके. दुकान मालिक ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

दुकान के मालिक कौशल कपूर ने बताया कि 1 नवंबर की रात को वह अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था, लेकिन अगली सुबह 2 नवंबर को जब वो दुकान पर आया तो उसने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे. वहीं, दुकान के अंदर से 12 बोर की छह एसबीबीएल बंदूकें गायब थीं. चोरी की गई बंदूकों की कीमत लाखों में है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

कुल्लू पुलिस के अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि, 'पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 305, 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होगा. इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.' अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. चोरों ने बंदूकों पर हाथ साफ क्यों किया ये बड़ा सवाल है. क्या चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं हैं.

मकान से मिले थे हथियार

वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. ये मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आया था. पुलिस ये जांच कर रही है कि अवैध हथियार कहां से आए थे. पुलिस ने आरोपी मीर कासिम के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को 4 नवंबर तक कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किराये के मकान से बरामद हुए अवैध हथियार, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.