बागपत : बागपत में एक 11वीं कक्षा के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि हमारी और छात्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में हत्या किसने और क्यों की यह बात समझ नहीं आ रही है. बहरहाल पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है.
मामला बिनौली थाना क्षेत्र के जीवाना गुलयान का है. यहां रहने वाले आर्यन की अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर गांव के ही रामकरण के खेत में ले गए और गोली मारकर आर्यन की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही परिजन भागकर रामकरण के खेत में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आर्यन 11 वीं क्लास का छात्र था और पास ही के स्कूल में पढ़ाई करता था.
छात्र के परिजनों का कहना है कि आर्यन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही परिवार की किसी से कोई रंजिश थी. हत्या क्यों की गई है, यह अभी पता नहीं है. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या हत्या में किसी का नाम सामने नहीं आया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस टीमों को जांच में लगाया गया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद ही पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर
यह भी पढ़ें : गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद, दबंगों ने युवक को उतारा मौत के घाट