ETV Bharat / state

7 से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट - DELHI BATHINDA TRACK TRAIN CANCELED

सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई का रूट डायवर्ट किया जायेगा.

DELHI BATHINDA TRACK TRAIN CANCELED
दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 7:43 PM IST

जींद: आगामी सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 का रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन ट्रेनों के बंद होने का कारण शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग का कार्य है.

दो चरण में रद्द होंगी ट्रेनें

यह कार्य दो चरणों में होगा. पहले चरण में 26 दिसंबर से छह जनवरी तक चलेगा और उसके बाद सात जनवरी से 16 जनवरी तक किया जाएगा. इसके चलते 22480-79 शरबत दा भला, 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद-दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें दिल्ली नहीं जायेंगी

इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425 दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन को 14 से 16 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा. 12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा. ये ट्रेनें श्रीगंगानगर और रोहतक के बीच ही आवागमन करेंगी. इसके अलावा दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 04987 नंबर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तक बहादुरगढ़ तक चलेगी. उसके बाद एक से छह जनवरी तक भी उसे बहादुरगढ़ तक चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों का किया जाएगा रूट टायवर्ट

16318 श्री वैष्णो देवी कटरा छह से 13 जनवरी तक जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 15744 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस सात, नौ, 10, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी. 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस पांच, सात, आठ, दस, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना और होते हुए जींद पहुंचेगी. 12485 नादेड़-अमृतसर सुपरफास्ट छह, नौ और 13 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

इसके अलावा 22941 इंदौर-उधमपुर छह और 13 जनवरी को ओखला, नई दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद जाएगी. 16032 श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस चार, सात, दस, 11 और 14 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 11450 श्री वैष्णोदवी कटरा-जबलपुर 15 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12421 नादेड़-अमृतसर आठ और 15 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी. 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ जनवरी को जींदए गोहाना से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.

14624 फिरोजपुर से सियोनी जाने वाली एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 19804 श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस पांच और 12 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 12439 नादेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी. 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपतए गोहाना होते हुए जींद आएगी. 12481 दिल्ली से श्रीगंगानगर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 28, 29, एक से चार जनवरी तक दिल्लीए सोनीपत' गोहाना होते हुए जींद आएगी.

26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के होने के चलते दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस आएंगी.

ये भी पढ़ें- फॉग के चलते रेल यातायात प्रभावित, अंबाला रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों को किया रद्द

ये भी पढ़ें- किसानों का रेल रोको अभियान जींद में रहा बेअसर, समय पर पहुंची ट्रेनें

ये भी पढ़ें- किसानों ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया, 60 ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

जींद: आगामी सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 का रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन ट्रेनों के बंद होने का कारण शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग का कार्य है.

दो चरण में रद्द होंगी ट्रेनें

यह कार्य दो चरणों में होगा. पहले चरण में 26 दिसंबर से छह जनवरी तक चलेगा और उसके बाद सात जनवरी से 16 जनवरी तक किया जाएगा. इसके चलते 22480-79 शरबत दा भला, 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद-दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें दिल्ली नहीं जायेंगी

इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425 दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन को 14 से 16 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा. 12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा. ये ट्रेनें श्रीगंगानगर और रोहतक के बीच ही आवागमन करेंगी. इसके अलावा दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 04987 नंबर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तक बहादुरगढ़ तक चलेगी. उसके बाद एक से छह जनवरी तक भी उसे बहादुरगढ़ तक चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों का किया जाएगा रूट टायवर्ट

16318 श्री वैष्णो देवी कटरा छह से 13 जनवरी तक जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 15744 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस सात, नौ, 10, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी. 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस पांच, सात, आठ, दस, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना और होते हुए जींद पहुंचेगी. 12485 नादेड़-अमृतसर सुपरफास्ट छह, नौ और 13 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

इसके अलावा 22941 इंदौर-उधमपुर छह और 13 जनवरी को ओखला, नई दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद जाएगी. 16032 श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस चार, सात, दस, 11 और 14 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 11450 श्री वैष्णोदवी कटरा-जबलपुर 15 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12421 नादेड़-अमृतसर आठ और 15 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी. 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ जनवरी को जींदए गोहाना से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.

14624 फिरोजपुर से सियोनी जाने वाली एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 19804 श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस पांच और 12 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी. 12439 नादेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी. 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपतए गोहाना होते हुए जींद आएगी. 12481 दिल्ली से श्रीगंगानगर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 28, 29, एक से चार जनवरी तक दिल्लीए सोनीपत' गोहाना होते हुए जींद आएगी.

26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के होने के चलते दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस आएंगी.

ये भी पढ़ें- फॉग के चलते रेल यातायात प्रभावित, अंबाला रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों को किया रद्द

ये भी पढ़ें- किसानों का रेल रोको अभियान जींद में रहा बेअसर, समय पर पहुंची ट्रेनें

ये भी पढ़ें- किसानों ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया, 60 ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.