ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खत्म हुई नामांकन प्रक्रिया, टिहरी लोकसभा से 11 कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन - Tehri Lok Sabha seat nomination

Tehri Lok Sabha seat, Nomination in Tehri Lok Sabha seat उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था. टिहरी लोकसभा सीट पर आज पांच कैंडिडेट ने पर्चा भरा. टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं.

Etv Bharat
टिहरी लोकसभा से 11 कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 9:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों का नामांकन 20 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. आज नामांकन का आखिरी दिन रहा. आज आखरी दिन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज तीसरे दिन सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली. इस दौरान 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किये गए. टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये है.

आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक चली 5 प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से बृजभूषण करनवाल, निर्दलीय प्रत्याशी, सरदारखान, विपिन कुमार अग्रवाल,प्रेमदत्त सेमवाल और सुदेश तोमर ने नामांकन दाखिल किया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च (गुरूवार), नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च (शनिवार), मतदान की तारीख 19 अप्रैल (शुक्रवार), मतगणना की तारीख 04 जून (मंगलवार) और 06 जून 2024 (गुरूवार) को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न की जाएगी.

रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया आज नामांकन के आखिरी दिन कि प्रक्रिया 11 बजे शुरू हुई. टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं. उन्होंने बताया 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों का नामांकन 20 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. आज नामांकन का आखिरी दिन रहा. आज आखरी दिन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज तीसरे दिन सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली. इस दौरान 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किये गए. टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये है.

आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक चली 5 प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से बृजभूषण करनवाल, निर्दलीय प्रत्याशी, सरदारखान, विपिन कुमार अग्रवाल,प्रेमदत्त सेमवाल और सुदेश तोमर ने नामांकन दाखिल किया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च (गुरूवार), नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च (शनिवार), मतदान की तारीख 19 अप्रैल (शुक्रवार), मतगणना की तारीख 04 जून (मंगलवार) और 06 जून 2024 (गुरूवार) को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न की जाएगी.

रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया आज नामांकन के आखिरी दिन कि प्रक्रिया 11 बजे शुरू हुई. टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं. उन्होंने बताया 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें- त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं- पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.