गिरिडीह: गांडेय विधान सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी चर्चित अर्जुन बैठा समेत 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. सोमवार को इसकी घोषणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कर दी है.
बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दलों के अभ्यर्थियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (तीर कमान) की कल्पना मुर्मू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी (कमल) दिलीप कुमार वर्मा, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (पतंग) इंतेखाब अंसारी, राष्ट्रीय समानता दल (कैंची) ताहिर अंसारी, निर्दलीय अर्जुन बैठा (बल्लेबाज), अवधेश कुमार सिंह (ऑटो - रिक्शा), मो कौशर आजाद (अलमारी), गुलाब प्रसाद वर्मा (एयरकंडीशनर), मो शब्बीर अंसारी (चूड़ियां), शहादत अंसारी (डीजल पंप), मो सईद आलम (सेब) शामिल हैं.
यहां बता दें कि झामुमो नेता सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा देने के बाद गांडेय विधानसभा सीट खाली हो गया. इस सीट पर उप चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने की. 20 मई को कोडरमा लोकसभा सीट के साथ इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. चुकि इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार है ऐसे में इसपर सभी की नजर है. सीट पर भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा ताल ठोंके हुए है तो आजसू छोड़कर बतौर निर्दलीय अर्जुन बैठा भी मैदान में डटे हैं.
ये भी पढ़ें-
आजसू से बागी हुए अर्जुन बैठा, छोड़ी पार्टी, गांडेय से निर्दलीय उतरे मैदान में - Gandey by election