ETV Bharat / state

रायबरेली में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या; 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेकर स्कूल से लौटी थी - Suicide in Raebareli

मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल का पुरवा गांव का है. जहां पर कक्षा 10 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है.

Etv Bharat
रायबरेली में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:11 AM IST

रायबरेली: स्कूल में स्वतंत्रता दिवस 2024 के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौटी 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची सरेनी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस कारण जानने के लिए परिवार वालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल का पुरवा गांव का है. जहां पर कक्षा 10 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव के मुताबिक किशोरी पास के ही कस्बे के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती थी.

15 अगस्त को स्कूल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह वापस अपने घर पहुंची. किशोरी के घर पहुंचने के बाद उसकी मां और उसकी सगी बहन दोनों खेत चले गए. तकरीबन 3 घंटे बाद जब दोनों खेत से वापस आए तो कमरे के अंदर किशोरी मृत अवस्था में पाया.

परिजनों के बिलखने कि आवाज सुनकर गांव के लोग व पड़ोसी भी घर पहुंच गए. घटना की जानकारी सरेनी थाने के थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अवैध कारोबार का भंडाफोड़; यूपी FSDA व STF ने पकड़ा करोड़ों का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

रायबरेली: स्कूल में स्वतंत्रता दिवस 2024 के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौटी 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची सरेनी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस कारण जानने के लिए परिवार वालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल का पुरवा गांव का है. जहां पर कक्षा 10 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव के मुताबिक किशोरी पास के ही कस्बे के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती थी.

15 अगस्त को स्कूल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह वापस अपने घर पहुंची. किशोरी के घर पहुंचने के बाद उसकी मां और उसकी सगी बहन दोनों खेत चले गए. तकरीबन 3 घंटे बाद जब दोनों खेत से वापस आए तो कमरे के अंदर किशोरी मृत अवस्था में पाया.

परिजनों के बिलखने कि आवाज सुनकर गांव के लोग व पड़ोसी भी घर पहुंच गए. घटना की जानकारी सरेनी थाने के थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अवैध कारोबार का भंडाफोड़; यूपी FSDA व STF ने पकड़ा करोड़ों का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.