ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी में 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का हुआ आयोजन, कई राजनीतिक चेहरे भी शामिल - conference of Sant Samaj in Delhi - CONFERENCE OF SANT SAMAJ IN DELHI

Conference of Sant Samaj in Delhi: रविवार 31 मार्च को दिल्ली के रोहिणी में संत समाज का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 1:14 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का हुआ आयोजन

नई दिल्ली: देश का सियासी माहौल बदल चुका है. लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच पहुंचकर वोट बटोरने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही रोहिणी में भी देखने को मिला. जहां उत्तर पश्चिमी लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया संतों का आशीर्वाद लेने के लिए एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी दिखाई दिए.

108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन: रविवार 31 मार्च को राजधानी दिल्ली के रोहिणी में संत समाज का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के कई बड़े चेहरे शामिल हुए. 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ में श्री श्याम महामंत्र की सवा करोड़ आहुतियां एक ही दिन में दी गईं. इस अवसर पर एक विशाल संत सम्मेलन भी श्री शंकराचार्य अध्यात्म विद्या सेवा संस्थान की ओर से आयोजित किया गया.

इस भव्य समारोह में अनंत श्री विभूषित निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज, जो कि ज्योतिष पीठ व ‌द्वारका शारदा पीठ के ब्रह्मलीन जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य हैं. उन स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का ज्योतिष पीठ की ओर ‌द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य पद के लिए भव्य पट्टा भिषेक हुआ. इस मौके पर सनातन धर्म की महान धरोहर विद्वान संत महात्माओं सहित अनेको धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज का ज्योतिष पीठ व ‌द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य पद पर भव्य पट्टा अभिषेक किया गया.

भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया सहित भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर दंडी स्वामी परंपरा के सैकड़ो दंडी स्वामी महाराज भी पट्टा अभिषेक के साक्षी बने. इस दौरान भाजपा विधायक ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी अपना निशाना साधा. रोहिणी विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से असुरीय शक्तियां देश में हावी होने का प्रयास कर रही है. जिस तरह से भ्रष्टाचारी लोग मिलकर देश के प्रधानमंत्री मोदी के बारे में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उसका एक ही जवाब है कि सनातन निरंतर आगे बढ़ रहा है. उसी कड़ी में आज संतों का आशीर्वाद हम सबकों मिला है.

दिल्ली के रोहिणी में 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का हुआ आयोजन

नई दिल्ली: देश का सियासी माहौल बदल चुका है. लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच पहुंचकर वोट बटोरने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही रोहिणी में भी देखने को मिला. जहां उत्तर पश्चिमी लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया संतों का आशीर्वाद लेने के लिए एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी दिखाई दिए.

108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन: रविवार 31 मार्च को राजधानी दिल्ली के रोहिणी में संत समाज का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के कई बड़े चेहरे शामिल हुए. 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ में श्री श्याम महामंत्र की सवा करोड़ आहुतियां एक ही दिन में दी गईं. इस अवसर पर एक विशाल संत सम्मेलन भी श्री शंकराचार्य अध्यात्म विद्या सेवा संस्थान की ओर से आयोजित किया गया.

इस भव्य समारोह में अनंत श्री विभूषित निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज, जो कि ज्योतिष पीठ व ‌द्वारका शारदा पीठ के ब्रह्मलीन जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य हैं. उन स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का ज्योतिष पीठ की ओर ‌द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य पद के लिए भव्य पट्टा भिषेक हुआ. इस मौके पर सनातन धर्म की महान धरोहर विद्वान संत महात्माओं सहित अनेको धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज का ज्योतिष पीठ व ‌द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य पद पर भव्य पट्टा अभिषेक किया गया.

भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया सहित भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर दंडी स्वामी परंपरा के सैकड़ो दंडी स्वामी महाराज भी पट्टा अभिषेक के साक्षी बने. इस दौरान भाजपा विधायक ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी अपना निशाना साधा. रोहिणी विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से असुरीय शक्तियां देश में हावी होने का प्रयास कर रही है. जिस तरह से भ्रष्टाचारी लोग मिलकर देश के प्रधानमंत्री मोदी के बारे में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उसका एक ही जवाब है कि सनातन निरंतर आगे बढ़ रहा है. उसी कड़ी में आज संतों का आशीर्वाद हम सबकों मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.