ETV Bharat / state

उम्र को पीछे छोड़ 103 बरस के मंझले मियां बने दूल्हा, ऑटो में बिठाकर ले गए 49 साल की बेगम - 103 साल के बुजुर्ग ने की शादी

103 Year Old Man Married: राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक ऑटो में एक जोड़ा बैठा दिखाई दिया. जिसे देखने के बाद बॉलीवुड के पुराने गाने की याद ताजा हो गई कि न उम्र की सीमा हो...वो इसलिए क्योंकि 103 साल के मंझले मियां ने तीसरी शादी जो रचाई थी.

103 Year Old Man Married
उम्र को पीछे छोड़ 103 बरस के मंझले मियां बने दूल्हा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 6:25 PM IST

उम्र को पीछे छोड़ 103 बरस के मंझले मियां बने दूल्हा

भोपाल। प्यार नहीं यहां शादी में भी उम्र की सीमा और बंधन टूटे हैं. जमाने के लिए 103 साल की उम्र नाती-पोतों को खिलाने की होगी. भोपाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब नजर तो लाठी पकड़ने की उम्र में सेहरा बंधवा रहे हैं और निकाह पढ़वा रहे हैं. इतना ही बड़ी दिलदारी से बता रहे हैं कि किसी बात की कमी नहीं है, ऊपरवाले की मेहर है. हबीब नजर ने तीसरी शादी की है. उनकी पत्नी कुलजमा 49 बरस की है. अब इस उम्र में ब्याह की वजह भी जान लीजिए. मंझले मियां के नाम से मशहूर 103 बरस के हबीब नज़र को इस उम्र की तन्हाई रास नहीं आई तो उन्होंने साखी तलाश लिया.

103 बरस में क्यों दूल्हा बनना चाह रहे थे मंझले मिया

भोपाल में ऑटो में बिठाकर अपनी दुल्हनियां को ले जा रहे मंझले मियां का वीडियो देखने के बाद हर जुबान पर पहला सवाल यही आता है कि इस उम्र में ब्याह तबीयत तो ठीक है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हबीब नजर उर्फ मंझले मियां वाकई इस उम्र में पूरी तरह स्वस्थ हैं. दिमागी तौर पर भी इतने तंदरुस्त हैं, कि तीसरी शादी करने का माद्दा रखते हैं. मंझले मिया इसके पहले भी दो निकाह पढ़वा चुके हैं. तलाक की नौबत एक से भी नहीं आई. जो पिछली दो बीवियां थीं, जब उनका इंतकाल हो गया. तो तय किया कि आगे अकेले नहीं रहेंगे और तीसरी शादी करेंगे. वैसे 20-25 बरस के लड़कों को लड़कियां ना मिलती हों, लेकिन 103 साल के मंझले मिया को उनसे आधी उम्र 49 बरस की दुल्हनियां भी मिल गई.

103 Year Old Man Married
103 साल के मंझले मियां ने की शादी

यहां पढ़ें...

निकाह की मुबारकबाद पर क्या बोले मंझले मियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मंझले मिया एक ऑटो में सवार दिखाई देते हैं. उन्हें पास खड़े हुए लोग मुबारकबाद देते हुए कहते हैं 'माशाल्लाह बहुत मुबारकबाद' और फिर पूछते हैं आपकी उम्र कितनी है, मंझले मियां हाथों से इशारा करके तीन ऊंगलियां दिखाते हैं और लोग जान जाते हैं कि एक सौ तीन. दुआएं देने वाले कहते हैं चलिए ऊपरवाला और डबल करे. फिर मंझले मियां कहते हैं कमी हमारे दिलो में है. जब भी मांगते हैं, वो दे देता है. वीडियो में ऑटो के भीतर मंझले मियां के साथ उनकी बेगम भी बैठी हुई दिखाई देती है.

उम्र को पीछे छोड़ 103 बरस के मंझले मियां बने दूल्हा

भोपाल। प्यार नहीं यहां शादी में भी उम्र की सीमा और बंधन टूटे हैं. जमाने के लिए 103 साल की उम्र नाती-पोतों को खिलाने की होगी. भोपाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब नजर तो लाठी पकड़ने की उम्र में सेहरा बंधवा रहे हैं और निकाह पढ़वा रहे हैं. इतना ही बड़ी दिलदारी से बता रहे हैं कि किसी बात की कमी नहीं है, ऊपरवाले की मेहर है. हबीब नजर ने तीसरी शादी की है. उनकी पत्नी कुलजमा 49 बरस की है. अब इस उम्र में ब्याह की वजह भी जान लीजिए. मंझले मियां के नाम से मशहूर 103 बरस के हबीब नज़र को इस उम्र की तन्हाई रास नहीं आई तो उन्होंने साखी तलाश लिया.

103 बरस में क्यों दूल्हा बनना चाह रहे थे मंझले मिया

भोपाल में ऑटो में बिठाकर अपनी दुल्हनियां को ले जा रहे मंझले मियां का वीडियो देखने के बाद हर जुबान पर पहला सवाल यही आता है कि इस उम्र में ब्याह तबीयत तो ठीक है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हबीब नजर उर्फ मंझले मियां वाकई इस उम्र में पूरी तरह स्वस्थ हैं. दिमागी तौर पर भी इतने तंदरुस्त हैं, कि तीसरी शादी करने का माद्दा रखते हैं. मंझले मिया इसके पहले भी दो निकाह पढ़वा चुके हैं. तलाक की नौबत एक से भी नहीं आई. जो पिछली दो बीवियां थीं, जब उनका इंतकाल हो गया. तो तय किया कि आगे अकेले नहीं रहेंगे और तीसरी शादी करेंगे. वैसे 20-25 बरस के लड़कों को लड़कियां ना मिलती हों, लेकिन 103 साल के मंझले मिया को उनसे आधी उम्र 49 बरस की दुल्हनियां भी मिल गई.

103 Year Old Man Married
103 साल के मंझले मियां ने की शादी

यहां पढ़ें...

निकाह की मुबारकबाद पर क्या बोले मंझले मियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मंझले मिया एक ऑटो में सवार दिखाई देते हैं. उन्हें पास खड़े हुए लोग मुबारकबाद देते हुए कहते हैं 'माशाल्लाह बहुत मुबारकबाद' और फिर पूछते हैं आपकी उम्र कितनी है, मंझले मियां हाथों से इशारा करके तीन ऊंगलियां दिखाते हैं और लोग जान जाते हैं कि एक सौ तीन. दुआएं देने वाले कहते हैं चलिए ऊपरवाला और डबल करे. फिर मंझले मियां कहते हैं कमी हमारे दिलो में है. जब भी मांगते हैं, वो दे देता है. वीडियो में ऑटो के भीतर मंझले मियां के साथ उनकी बेगम भी बैठी हुई दिखाई देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.