रायपुर: महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में आज सीएम विष्णु देव साय ने पैसे ट्रासफर कर दिए. 5वीं किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री ने 653 करोड़ 84 लाख की राशि जारी की. महतारी वंदन योजना का पैसा छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचा है. सीएम विष्णु देव साय ने बीते दिनों ही कहा था कि 1 जुलाई को महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी कर दी जाएगी.
महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी: महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस ने बीते दिनों दावा किया था कि ये योजना बंद होने वाली है. खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान दिया था कि योजना को बंद करने की तैयारी है. कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया. डिप्टी सीएम से लेकर सीएम तक ने साफ किया कि किसी भी हालत में योजना बंद नहीं होगी.
''महिलाएं अपना-अपना खाता चेक करें, महतारी वंदन योजना का पैसा हमने भेज दिया है. प्रति महीने के अनुसार इस महीने भी हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 5वीं किस्त कुल 653 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि भेज दी है. महिलाओं को हर महीने खुशियों का नोटिफिकेशन मिल रहा है.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बीजेपी को जीत दिलाने वाली योजना साबित हुई: विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लॉन्च किया था. बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार में आते ही वो सभी महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देगी. सरकार बनने के बाद बीजेपी ने अपना वादा निभाया. योजना की पांचवी किस्त 1 जुलाई को सीएम ने जारी कर दी.