ETV Bharat / state

सुर्खियों में 100 साल की बच्ची देवी, 40 दिनों से क्रमिक उपवास पर बैठी, जानिये 'हठयोग' की वजह - 100 year old Bachi devi - 100 YEAR OLD BACHI DEVI

Chamoli Dumak Village Road 100, 100 year old Bachchi Devi साल बच्ची देवी क्रमिक उपवास को लेकर चर्चाओं में हैं. बच्ची देवी चमोली के डुमक गांव की हैं. वे ग्रामीणों के साथ कोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रही है.

Chamoli Dumak Village Road
सुर्खियों में 100 साल की बच्ची देवी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 8:40 PM IST

थराली: उत्तराखंड का चमोली जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां ग्रामीण बीते 40 दिनों से क्रमिक उपवास पर हैं. इन अनशनकारियों में 100 साल की बच्ची देवी भी हैं. बच्ची देवी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. उन्होंने कहा जब तक मेरी बातें नहीं मानी जाएंगे, मैं अपना उपवास नहीं तोडूंगी.

बता दें चमोली के डुमक गांव में ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर क्रमिक उपवास पर है. यहां लगातार 40 दिन से मांगों को लेकर हल्ला बोला जा रहा है. 100 साल की बच्ची देवी सड़क की मांग को लेकर सबसे बुलंद आवाज हैं. बच्ची देवी गांव के अन्य लोगों के साथ मुखरता से आवाज उठा रही हैं. इससे पहले ग्रामीणों ने शनिवार देर कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.


डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. क्रमिक उपवास पर बैठीं 100 वर्षीय बच्ची देवी ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी. बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं. क्रमिक उपवास पर बैठने वालों में रणजीत सिंह, सुंदर सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल है. उनके साथ धरने पर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अंकित सिंह, ज्ञान सिंह, योगंबर सिंह सहित अन्य ग्रामीण बैठ रहे हैं.

पढे़ं- चकराता के 12 गांवों में चुनाव बहिष्कार, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भी ग्रामीणों ने नहीं दिया वोट - Election Boycott Rudraprayag

थराली: उत्तराखंड का चमोली जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां ग्रामीण बीते 40 दिनों से क्रमिक उपवास पर हैं. इन अनशनकारियों में 100 साल की बच्ची देवी भी हैं. बच्ची देवी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. उन्होंने कहा जब तक मेरी बातें नहीं मानी जाएंगे, मैं अपना उपवास नहीं तोडूंगी.

बता दें चमोली के डुमक गांव में ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर क्रमिक उपवास पर है. यहां लगातार 40 दिन से मांगों को लेकर हल्ला बोला जा रहा है. 100 साल की बच्ची देवी सड़क की मांग को लेकर सबसे बुलंद आवाज हैं. बच्ची देवी गांव के अन्य लोगों के साथ मुखरता से आवाज उठा रही हैं. इससे पहले ग्रामीणों ने शनिवार देर कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.


डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. क्रमिक उपवास पर बैठीं 100 वर्षीय बच्ची देवी ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी. बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं. क्रमिक उपवास पर बैठने वालों में रणजीत सिंह, सुंदर सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल है. उनके साथ धरने पर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अंकित सिंह, ज्ञान सिंह, योगंबर सिंह सहित अन्य ग्रामीण बैठ रहे हैं.

पढे़ं- चकराता के 12 गांवों में चुनाव बहिष्कार, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भी ग्रामीणों ने नहीं दिया वोट - Election Boycott Rudraprayag

Last Updated : Sep 9, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.