ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मार्च अप्रैल से सड़क पर दौड़ेंगी 100 ई बस, 10 सितंबर को खुलेगा टेंडर - 100 E buses in Chhattisgarh - 100 E BUSES IN CHHATTISGARH

100 E buses in Chhattisgarh, E bus tender in Chhattisgarh अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ और भी ज्यादा हाईटेक नजर आएगा. पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अलग अलग शहरों में 240 ई बसें चलेंगी. इसकी शुरुआत रायपुर से हो रही है. रायपुर को 100 ई बसें मिली है. 10 सितंबर को इसके लिए टेंडर खोला जाएगा.PM E Bus Service

100 E buses in Chhattisgarh
100 ई बस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:03 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के तहत 100 ई बस मिलने वाली है. यह सौगात मार्च और अप्रैल में राजधानी वासियों को मिल सकती है. इसकी जानकारी रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने दी.

रायपुर में मार्च अप्रैल से ई बस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजधानी में दौड़ेंगे ई बसें: नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया "100 ई बसों के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. भारत सरकार की तरफ से इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है. 10 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा. इसके लिए डिपो निर्माण और इलेक्ट्रिक लाइन भी लगानी है. भारत सरकार की ओर से दोनों काम के लिए स्वीकृति दे दी गई है.डिपो निर्माण कार्य आमानाका में बनाया जा रहा है. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बिछाए जाएंगे. ये सारी प्रक्रिया मार्च से लेकर अप्रैल तक कंप्लीट हो जाएगी. इसके लिए डिपो आमानाका में बनाया जा रहा है."

जनसंख्या के आधार पर मिल रही ई बस: केंद्र सरकार ने पीएम बस सेवा शुरू की है. जिसके तहत सभी शहरों में पब्लिक का ट्रांसपोर्ट के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के लिए कुल 240 की बस की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत राज्यों के शहरों की जनसंख्या के आधार पर ई बस की संख्या निर्धारित की गई है.

छत्तीसगढ़ को 240 बसें: पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत रायपुर को 100 बसें मिल रही है. दुर्ग भिलाई के लिए 50, बिलासपुर के लिए 50, कोरबा के लिए 40 बसों की स्वीकृति दी गई है. इस तरह छत्तीसगढ़ में कुल 240 ई बसों की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. अब जल्द पीएम ई बस सेवा योजना के तहत रायपुर को 100 ई बस मिलने वाली है.

महतारी वंदन योजना पर बड़ी खुशखबरी, तीजा पर 2 सितंबर को खाते में आएंगे किस्त के पैसे - Mahtari Vandan Yojana installment
पिता बेचते हैं चाय, बेटा बना पैरा ओलंपियन, आर्म रेसलिंग चैंपियन हर्ष खोडियार की सक्सेस स्टोरी, सरकार से है मदद की उम्मीद - Success story of Para Olympian
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के तहत 100 ई बस मिलने वाली है. यह सौगात मार्च और अप्रैल में राजधानी वासियों को मिल सकती है. इसकी जानकारी रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने दी.

रायपुर में मार्च अप्रैल से ई बस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजधानी में दौड़ेंगे ई बसें: नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया "100 ई बसों के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. भारत सरकार की तरफ से इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है. 10 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा. इसके लिए डिपो निर्माण और इलेक्ट्रिक लाइन भी लगानी है. भारत सरकार की ओर से दोनों काम के लिए स्वीकृति दे दी गई है.डिपो निर्माण कार्य आमानाका में बनाया जा रहा है. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बिछाए जाएंगे. ये सारी प्रक्रिया मार्च से लेकर अप्रैल तक कंप्लीट हो जाएगी. इसके लिए डिपो आमानाका में बनाया जा रहा है."

जनसंख्या के आधार पर मिल रही ई बस: केंद्र सरकार ने पीएम बस सेवा शुरू की है. जिसके तहत सभी शहरों में पब्लिक का ट्रांसपोर्ट के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के लिए कुल 240 की बस की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत राज्यों के शहरों की जनसंख्या के आधार पर ई बस की संख्या निर्धारित की गई है.

छत्तीसगढ़ को 240 बसें: पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत रायपुर को 100 बसें मिल रही है. दुर्ग भिलाई के लिए 50, बिलासपुर के लिए 50, कोरबा के लिए 40 बसों की स्वीकृति दी गई है. इस तरह छत्तीसगढ़ में कुल 240 ई बसों की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. अब जल्द पीएम ई बस सेवा योजना के तहत रायपुर को 100 ई बस मिलने वाली है.

महतारी वंदन योजना पर बड़ी खुशखबरी, तीजा पर 2 सितंबर को खाते में आएंगे किस्त के पैसे - Mahtari Vandan Yojana installment
पिता बेचते हैं चाय, बेटा बना पैरा ओलंपियन, आर्म रेसलिंग चैंपियन हर्ष खोडियार की सक्सेस स्टोरी, सरकार से है मदद की उम्मीद - Success story of Para Olympian
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.