ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी रण में; 4 ने उम्मीदवारी वापस ली - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव होंगे. इन सभी सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 10:40 PM IST

लखनऊः लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण के चुनाव में 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. 22 अप्रैल सोमवार को नाम वापसी की अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए. जिसमें संभल में 1, फतेहपुर सीकरी में 1, बदायूं में 1 और बरेली में 01 प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 मई (मंगलवार) को सम्पन्न होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी.

  1. संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे. इसमें प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इस सीट से भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी, समाजवादी पार्टी से डॉ. बर्क के विधायक पोते जिया उर रहमान, बसपा के शौलत अली समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  2. हाथरस (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के अनूप वाल्मिकि, सपा से जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी के हेमबाबू धनगर समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  3. आगरा (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने सांसद सत्यपाल सिंह बघेल को फिर से मैदान में उतारा है. जबकि, बसपा ने इस बार पूजा अमरोही पर दांव खेला है. वहीं, सपा ने काफी चिंतन-मंथन के बाद सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है.
  4. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे, जिसमें 1 प्रत्याशी राकेश कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया. अब इस सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर, बसपा के रामनिवास शर्मा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार समेत 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  5. फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव, बहुजन समाज पार्टी के चौधरी बशीर और भाजपा के ठाकुर विश्वदीप समेत 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  6. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, भाजपा के जयवीर सिंह और बसपा के शिव प्रसाद यादव समेत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  7. एटा लोकसभा सीट पर अब भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह, सपा से देवेश शाक्य और बसपा से मुहम्मद इरफान अहमद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  8. बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे. इसमें से प्रत्याशी किशोर कुमार पाल ने अपना नामांकन वापस लिया. अब इस सीट पर सपा से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव, भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य और मुस्लिम खां समेत 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  9. आंवला लोकसभा सीट से बसपा के आबिद अली, भाजपा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप और सपा से नीरज मौर्य समेत 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  10. बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. इसमें से प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद अब भाजपा से छत्रपाल गंगवार,सपा से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और बसपा के पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार समेत 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लखनऊः लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण के चुनाव में 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. 22 अप्रैल सोमवार को नाम वापसी की अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए. जिसमें संभल में 1, फतेहपुर सीकरी में 1, बदायूं में 1 और बरेली में 01 प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 मई (मंगलवार) को सम्पन्न होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी.

  1. संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे. इसमें प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इस सीट से भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी, समाजवादी पार्टी से डॉ. बर्क के विधायक पोते जिया उर रहमान, बसपा के शौलत अली समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  2. हाथरस (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के अनूप वाल्मिकि, सपा से जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी के हेमबाबू धनगर समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  3. आगरा (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने सांसद सत्यपाल सिंह बघेल को फिर से मैदान में उतारा है. जबकि, बसपा ने इस बार पूजा अमरोही पर दांव खेला है. वहीं, सपा ने काफी चिंतन-मंथन के बाद सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है.
  4. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे, जिसमें 1 प्रत्याशी राकेश कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया. अब इस सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर, बसपा के रामनिवास शर्मा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार समेत 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  5. फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव, बहुजन समाज पार्टी के चौधरी बशीर और भाजपा के ठाकुर विश्वदीप समेत 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  6. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, भाजपा के जयवीर सिंह और बसपा के शिव प्रसाद यादव समेत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  7. एटा लोकसभा सीट पर अब भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह, सपा से देवेश शाक्य और बसपा से मुहम्मद इरफान अहमद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  8. बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे. इसमें से प्रत्याशी किशोर कुमार पाल ने अपना नामांकन वापस लिया. अब इस सीट पर सपा से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव, भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य और मुस्लिम खां समेत 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  9. आंवला लोकसभा सीट से बसपा के आबिद अली, भाजपा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप और सपा से नीरज मौर्य समेत 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  10. बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. इसमें से प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद अब भाजपा से छत्रपाल गंगवार,सपा से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और बसपा के पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार समेत 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.