फर्रुखाबाद : जिले के नवाबगंज क्षेत्र में वलीमा की चिकन बिरयानी एक परिवार के लिए आफत बन गई. चिकन बिरयानी खाने के बाद एक ही परिवार के 10 लोग बीमार पड़ गए. उन्हें डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार परोसी गई बिरयानी थैली में लेकर अस्पताल लेकर पहुंचा. फिलहाल सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
परिजन राजेश ने बताया कि बताया कि बुधवार को राजारामपुर मेई में वलीमा का बुलावा था. इसमें सफाई कर्मी दुर्गेश का परिवार भी पहुंचा था.यहां चिकिन बिरयानी खाकर पूरा परिवार बीमार पड़ गया. करीब एक घंटे बाद सभी को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत हुई तो गांव के डॉक्टर को दिखाया गया. लेकिन यहां आराम नहीं मिला. हालत बिगड़ने पर परिवार के 10 सदस्यों जिसमें महिलाएं और बच्चे भी हैं, को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीमार पड़े लोगों में बच्चे भी
वलीमा में बिरयानी खाकर बीमार पड़े लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. इसमें दुर्गेश की पत्नी पूजा (40), राधा (5), करन, हिना (6), नीलम (8), कामिनी (15), अंजलि (20) व उसके भाई राजेश (38), संजीद (5), संजीव (6), सुरजीत (15) व परिवार की अन्य महिला गीता शामिल हैं. अस्पताल में डाक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है. उनका उपचार जारी है. पीड़ित परिवार अस्पताल में चिकन बिरयानी लेकर पहुंचा था. कहना था कि इसे खाकर ही सभी लोग बीमार पड़े हैं.
यह भी पढ़ें : ट्रक और बारातियों की बोलेरो में टक्कर; तीन की मौत, शादी की खुशियों के बीच मातम