ETV Bharat / state

पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, महिला को सिम्स ने दिया नया जीवन - Cims of Bilaspur - CIMS OF BILASPUR

Tumor removed from woman stomach आपने बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में गलत इलाज और मरीजों की जान से खिलवाड़ की खबरें काफी सुनी होंगी. लेकिन इस बार डॉक्टरों की टीम ने कारनामा कर दिखाया है.सिम्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने क्रिटिकल ऑपरेशन करके महिला को मौत के मुंह से वापस लाया है.Cims of Bilaspur

10 kg tumor removed
महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 7:37 PM IST

बिलासपुर : सिम्स अस्पताल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया है. निजी अस्पतालों के चक्कर काटकर आखिरी में सिम्स अस्पताल पहुंची.जहां उसे नया जीवनदान मिला. सिम्स के डॉक्टर्स ने ग्रामीण महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से 10 किलो से ज्यादा वजन का ट्यूमर निकाला है. सिम्स के स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संगीता रमन जोगी के नेतृत्व में टीम ने सफल ऑपरेशन किया.अभी महिला मरीज ठीक होकर सिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रही है.

किसका हुआ ऑपरेशन ?: ग्रामीण इलाके में रहने वाली मरीज 35 वर्षीय लगनी बाई ग्राम चिल्हाटी बिलासपुर की है. पिछले एक साल से वो पेट की समस्या से परेशान थी. 4 महीनों से पेट में सूजन आने लगा. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने जांच में पेट में ट्यूमर होना बताया. कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी उसे उचित लाभ नहीं मिल पाया. ट्यूमर इतना बढ़ चुका था कि वो 9 महीने की गर्भवती लग रही थी. मरीज को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. जिसके बाद महिला सिम्स के स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में भर्ती हुई. सभी जरूरी जांच के बाद 18 मई शनिवार को सिम्स मे जटिल आपरेशन करके महिला के पेट से 10 किलो वजन का ट्‌यूमर निकाला गया जो उसके अंडाशय में था.

किसने किया ऑपरेशन ?: ऑपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ संगीता रमन जोगी ने किया. उनकी टीम में डॉ. दुर्गा कौशिक, डॉ सोमा बैंकट कोटा, डॉ. वर्णिका पाण्डेय, डॉ प्राची तिवारी समेत दूसरे स्टाफ शामिल थे. डॉक्टर राकेश निगम विभागाध्यक्ष ऐनेस्थिसिया और उनकी टीम ने भी इस ऑपरेशन में बड़ा योगदान दिया है.

पहले भी हो चुका है जटिल ऑपरेशन : सिम्स मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी कई ऐसे ऑपरेशन हुए हैं जिसमें लाखों रुपए निजी अस्पताल मांग रहे थे. इसके अलावा जो ऑपरेशन कहीं नहीं हो पा रहे थे उन ऑपरेशन्स में भी सिम्स ने सफलता हासिल की है. कुछ समय पहले एक लड़के के दो प्राइवेट पार्ट होने के मामले में भी कैंसर विभाग के डॉक्टर और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया था. जिस प्राइवेट पार्ट में कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे थे उसे युवक के शरीर से अलग कर युवक को दोबारा जिंदगी दी गई.

नाबालिग बना रहे थे बिलासपुर को नशापुर , पुलिस एक्शन में नशीले इंजेक्शन का जखीरा जब्त
भिलाई में पार्षद ने बीएसपी कर्मी से की ठगी, दूसरे की जमीन का किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार
टेलीग्राम ग्रुप से तीस लाख की ठगी, दुर्ग रेंज साइबर थाना में जांच शुरु

बिलासपुर : सिम्स अस्पताल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया है. निजी अस्पतालों के चक्कर काटकर आखिरी में सिम्स अस्पताल पहुंची.जहां उसे नया जीवनदान मिला. सिम्स के डॉक्टर्स ने ग्रामीण महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से 10 किलो से ज्यादा वजन का ट्यूमर निकाला है. सिम्स के स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संगीता रमन जोगी के नेतृत्व में टीम ने सफल ऑपरेशन किया.अभी महिला मरीज ठीक होकर सिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रही है.

किसका हुआ ऑपरेशन ?: ग्रामीण इलाके में रहने वाली मरीज 35 वर्षीय लगनी बाई ग्राम चिल्हाटी बिलासपुर की है. पिछले एक साल से वो पेट की समस्या से परेशान थी. 4 महीनों से पेट में सूजन आने लगा. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने जांच में पेट में ट्यूमर होना बताया. कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी उसे उचित लाभ नहीं मिल पाया. ट्यूमर इतना बढ़ चुका था कि वो 9 महीने की गर्भवती लग रही थी. मरीज को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. जिसके बाद महिला सिम्स के स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में भर्ती हुई. सभी जरूरी जांच के बाद 18 मई शनिवार को सिम्स मे जटिल आपरेशन करके महिला के पेट से 10 किलो वजन का ट्‌यूमर निकाला गया जो उसके अंडाशय में था.

किसने किया ऑपरेशन ?: ऑपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ संगीता रमन जोगी ने किया. उनकी टीम में डॉ. दुर्गा कौशिक, डॉ सोमा बैंकट कोटा, डॉ. वर्णिका पाण्डेय, डॉ प्राची तिवारी समेत दूसरे स्टाफ शामिल थे. डॉक्टर राकेश निगम विभागाध्यक्ष ऐनेस्थिसिया और उनकी टीम ने भी इस ऑपरेशन में बड़ा योगदान दिया है.

पहले भी हो चुका है जटिल ऑपरेशन : सिम्स मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी कई ऐसे ऑपरेशन हुए हैं जिसमें लाखों रुपए निजी अस्पताल मांग रहे थे. इसके अलावा जो ऑपरेशन कहीं नहीं हो पा रहे थे उन ऑपरेशन्स में भी सिम्स ने सफलता हासिल की है. कुछ समय पहले एक लड़के के दो प्राइवेट पार्ट होने के मामले में भी कैंसर विभाग के डॉक्टर और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया था. जिस प्राइवेट पार्ट में कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे थे उसे युवक के शरीर से अलग कर युवक को दोबारा जिंदगी दी गई.

नाबालिग बना रहे थे बिलासपुर को नशापुर , पुलिस एक्शन में नशीले इंजेक्शन का जखीरा जब्त
भिलाई में पार्षद ने बीएसपी कर्मी से की ठगी, दूसरे की जमीन का किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार
टेलीग्राम ग्रुप से तीस लाख की ठगी, दुर्ग रेंज साइबर थाना में जांच शुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.