आगरा : यूपी में सीबीसीआईडी अपना नेटवर्क मजबूत और स्टाफ बढ़ाने जा रही है. इसके चलते आगरा समेत प्रदेश के 10 जिलों में सीबीसीआईडी के थाने खोले जाएंगे. जिसकी पूरी तैयारी हो गई है. इन नए थानों के खुलने से सीबीसीआईडी यहां पर ही मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर सकेगी. यह जानकारी आगरा आए सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम ने दी. उन्होंने बताया कि नए थाना में हर मुकदमे और आरोपी के बारे में लिखा पढ़ी करके इन थानों से ही जेल भेज सकेगी.
सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम के अनुसार सीबीसीआईडी आगरा जोन के पास 50 से अधिक विवेचनाएं लंबित हैं. यूपी के सभी सीबीसीआईडी जोन में यह आंकड़ा सैकड़ों में है. यहां पर शासन से जांच स्थानांतरित होकर आती हैं. जिनकी विवेचना करके सीबीसीआईडी आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करती है. इसके बाद न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की पैरोकारी करके आरोपियों को सजा दिलाती है.
सीबीसीआईडी अपने थानों में रखेगी आरोपी : सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम के मुताबिक अक्सर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के बाद उनकी गिरफ्तारी में संबधित थाने की मदद ली जाती है. साथ ही आरोपी को दाखिल भी संबंधित थाने में किया जाता है, मगर प्रदेश में अब विजिलेंस की तर्ज पर सीबीसीआईडी के थाने खुलेंगे. इसके बाद सीबीसीआईडी आरोपी को गिरफ्तार करके अपने ही थाने में दाखिल करके उसकी केस डायरी भी सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : CBCID की समीक्षा बैठक में सीएम योगी की नाराजगी के बाद हटाए गए एडीजी और एसपी