नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बैचलर कोर्स में दाखिले के दूसरे चरण में एक लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भरी है. डीयू में स्नातक दाखिले के लिए दूसरे चरण में एक वरीयताएं भरने का आज आखरी दिन है. 9 अगस्त 2024 को रात 11:59 बजे तक विद्यार्थी अपनी वरीयता दर्ज करा सकते हैं. पहले बुधवार, 7 अगस्त 2024 तक ही वरीयता भरी जा सकता थी. लेकिन बाद में इसे दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
यूजी सीएसएएस डाटा के अनुसार, 9 अगस्त 2024 को शाम 4:30 बजे तक कल एक लाख 80 हजार 109 कैंडिडेट ने अपनी वरीयताएं दर्ज कराई. 1 करोड़ 59 लाख 56 हजार 834 वरीयताएं प्राप्त हुई हैं. हालांकि, आंकड़ों में अभी इजाफा होगा, क्योंकि पोर्टल पर वरीयताएं रात 11:59 तक दर्ज होंगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 71000 सीटों पर सीयूईटी के स्कोर के माध्यम से दाखिले होने हैं. अभी तक दूसरे चरण में 3 लाख से ज्यादा छात्र पहली सूची में दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताऐं भर चुके हैं. इससे पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराते समय करीब 6 लाख छात्रों ने डीयू को दाखिले के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था.
हालांकि, सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में एनटीए द्वारा देरी होने के चलते कुछ छात्र प्राइवेट या दूसरी अन्य सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में भी दाखिला ले चुके हैं. डीयू द्वारा जारी किए गए स्नातक के दाखिला कार्यक्रम के अनुसार पहली सीट आवंटन सूची 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे जारी की जाएगी. उसके बाद दूसरी सीट आवंटन सूची 22 अगस्त को जारी होगी.