ETV Bharat / state

दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता बनेंगे उम्मीदवारों के भाग्य विधाता, जानिए चुनाव आयोग की तैयारियां - DELHI LOK SABHA ELECTION 2024

DELHI LOKSABHA ELECTORS 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 1.52 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है.

निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 10:16 PM IST

Updated : May 7, 2024, 10:26 PM IST

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति (Etv bharat reporter)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. इस बार लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली में इस बार कुल 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 25 मई को मतदान होगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 453 थी. इस बार 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करने वालों का नाम जोड़ा गया है. इस बार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,01,936 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 82 लाख, 12 हजार 794 है.

ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल ने सहीराम के समर्थन में देवली में किया रोड शो, बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता हुए शामिल

वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 87 हजार 914 है. 1228 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. दिल्ली मूल के विदेशी निर्वाचकों की संख्या 650 है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 369 थी. दिल्ली में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या इस बार 77 हजार 480 है. 18 से 19 साल के मतदाता जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उनकी संख्या 2 लाख 52 हजार 38 है.

13641 मतदान केंद्र पर होगा मतदान

दिल्ली के सीईओ ने बताया कि दिल्ली में इस बार कुल 13 हजार 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 2627 लोकेशन पर हैं. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 हजार 819 मतदान केंद्र थे. इस बार मतदान केंद्रों की संख्या कम हुई है, जबकि मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इस बार इन मतदान केंद्रों पर 1 लाख 3 हजार 705 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया जाएगा. मतदान केंद्रों को सुविधाजनक बनाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी. ऐसी महिलाएं जो बच्चों को लेकर मतदान करने आएंगी उनके लिए क्रेच की व्यवस्था होगी. वेटिंग हॉल, पैरा मेडिकल टीम भी पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेगी.

50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली में बड़ी संख्या में संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 6 हजार 833 पोलिंग स्टेशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. सीसीटीवी कैमरे के जरिए चुनाव आयोग इन केंद्रों की निगरानी करेगा. बूथ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर गतिविधि पर चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से नजर रखेगा.

सात मतदान केंद्र संभालेंगे दिव्यांगजन

मुख्य चुनाव अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि सातों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक-एक मतदान केंद्र ऐसे बनाएं जाएंगे, जिन्हें सिर्फ दिव्यांगजन ही संभालेंगे. दिव्यांगजनों को देखकर आम नागरिक मतदान के लिए प्रेरित होंगे. दिव्यांगजन संदेश देंगे कि जब वे मतदान की प्रक्रिया में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं तो एक सामान्य नागरिक मतदान करने के लिए क्यों नहीं आ सकता है.

2024 लोकसभा चुनाव में किस लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता

लोकसभा सीटमतदाता
चांदनी चौक 16,45,958
उत्तर पूर्वी दिल्ली24,63,159
पूर्वी दिल्ली 21,20,584
नई दिल्ली15,25,071
उत्तर पश्चिमी दिल्ली25,67,423
पश्चिमी दिल्ली25,87,977
दक्षिणी दिल्ली 22,91,764


ये भी पढ़ें: 3 महीने में दिल्ली में बढ़ गए 3.84 लाख मतदाता, जल्दी जारी होगी नई वोटर लिस्ट

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति (Etv bharat reporter)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. इस बार लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली में इस बार कुल 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 25 मई को मतदान होगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 453 थी. इस बार 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करने वालों का नाम जोड़ा गया है. इस बार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,01,936 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 82 लाख, 12 हजार 794 है.

ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल ने सहीराम के समर्थन में देवली में किया रोड शो, बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता हुए शामिल

वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 87 हजार 914 है. 1228 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. दिल्ली मूल के विदेशी निर्वाचकों की संख्या 650 है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 369 थी. दिल्ली में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या इस बार 77 हजार 480 है. 18 से 19 साल के मतदाता जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उनकी संख्या 2 लाख 52 हजार 38 है.

13641 मतदान केंद्र पर होगा मतदान

दिल्ली के सीईओ ने बताया कि दिल्ली में इस बार कुल 13 हजार 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 2627 लोकेशन पर हैं. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 हजार 819 मतदान केंद्र थे. इस बार मतदान केंद्रों की संख्या कम हुई है, जबकि मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इस बार इन मतदान केंद्रों पर 1 लाख 3 हजार 705 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया जाएगा. मतदान केंद्रों को सुविधाजनक बनाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी. ऐसी महिलाएं जो बच्चों को लेकर मतदान करने आएंगी उनके लिए क्रेच की व्यवस्था होगी. वेटिंग हॉल, पैरा मेडिकल टीम भी पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेगी.

50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली में बड़ी संख्या में संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 6 हजार 833 पोलिंग स्टेशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. सीसीटीवी कैमरे के जरिए चुनाव आयोग इन केंद्रों की निगरानी करेगा. बूथ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर गतिविधि पर चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से नजर रखेगा.

सात मतदान केंद्र संभालेंगे दिव्यांगजन

मुख्य चुनाव अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि सातों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक-एक मतदान केंद्र ऐसे बनाएं जाएंगे, जिन्हें सिर्फ दिव्यांगजन ही संभालेंगे. दिव्यांगजनों को देखकर आम नागरिक मतदान के लिए प्रेरित होंगे. दिव्यांगजन संदेश देंगे कि जब वे मतदान की प्रक्रिया में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं तो एक सामान्य नागरिक मतदान करने के लिए क्यों नहीं आ सकता है.

2024 लोकसभा चुनाव में किस लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता

लोकसभा सीटमतदाता
चांदनी चौक 16,45,958
उत्तर पूर्वी दिल्ली24,63,159
पूर्वी दिल्ली 21,20,584
नई दिल्ली15,25,071
उत्तर पश्चिमी दिल्ली25,67,423
पश्चिमी दिल्ली25,87,977
दक्षिणी दिल्ली 22,91,764


ये भी पढ़ें: 3 महीने में दिल्ली में बढ़ गए 3.84 लाख मतदाता, जल्दी जारी होगी नई वोटर लिस्ट

Last Updated : May 7, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.