नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल चुका है. अब टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कोच की तलाश तेज हो गई है. बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए गेंदबाजी की भी तलाश कर रही है. बीसीसीआई की नजर में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपित बालाजी का नाम शामिल हैं. एएनआई की रिपोर्ट की माने तो, बीसीसीआई इन दोनों के नाम पर गौर कर रही है.
Zaheer Khan & Balaji on the BCCI's bucket list for the next Indian bowling coach. [Vipul Kashyap from ANI] pic.twitter.com/Ug7M448pLd
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2024
जहीर या बालाजी कौन होगा टीम इंडिया का कोच
भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत के लिए बतौर हेड कोच 30 जून को खत्म हो गया था. इसके बाद गौतम गभीर को बीते मंगलवार टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है. वो टीम के हेड कोच बन चुके हैं. गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम इंडिया में अपना कार्यभार संभालेंगे. अब गंभीर का साथ बतौर गेंदबाजी कोच जहीर खान या लक्ष्मीपति बालाजी दे सकते हैं.
पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेगा कौन ?
इन दोनों में से किसी एक को गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस रेस में जहीर खान काफी आगे नजर आ रहे हैं. वो टीम के गेंदबाजी कोच बनते हैं तो, टीम में पारस म्हाम्ब्रे की जगह ले सकते हैं. जो राहुल द्रविड़ के नेत्रत्व में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं. इससे पहले विनय कुमार का भी नाम गेंदबाजी कोच बनने के लिए सामने आया था लेकिन अब इस लिस्ट में जहीर खान लीड करते हुए नजर आ रहे हैं. अब बालाजी और जहीर में से कौन टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.