ETV Bharat / sports

जहीर खान बने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर, आईपीएल 2025 में एक्शन में आएंगे नजर - Zaheer Khan - ZAHEER KHAN

Zaheer Khan : आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. जहीर खान अब लखनऊ की टीम के मेंटर बनाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Zaheer Khan
जहीर खान (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 28, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत से पहले संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. जहीर खान अब LSG में गौतम गंभीर के जाने के बाद खाली पड़े पद पर नजर आएंगे. आज लखनऊ की टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. एलएसजी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में जहीर खान नजर आ रहे हैं. जबकि टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'जहीर, लखनऊ के दिल में आप बहुत पहले से हैं'.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने जहीर खान
आईपीएल 2025 में अब ये तेज गेंदबाज टीम के मेंटर के रूप में नजर आने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम में मेंटर की जिम्मेदारी गौतम गंभीर निभा रहे थे. उनके जाने के बाद वो पद खाली पड़ा था. अब संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को अपॉइंट करके इस पद को भर लिया है. जहीर को टीम का मेंटर बनाते समय टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें टीम की जर्सी भेंट की.

आपको बता दें कि लंखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 में पहली बार खेलती हुई नजर आई थी. इस टीम की शुरुआत के साथ ही भारत के पूर्व क्रिकेटर और इस समय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में एलएसजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर को तौर पर एंट्री मार ली. इसके बाद से लखनऊ की टीम में मेंटर का पद खाली थी.

जहीर खान का शानदार प्रदर्शन
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे मैचों में 283 और 17 टी20 मैचों में 17 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा वो आईपीएल के 100 मैचों में भी 107 विकेट ले चुके हैं. वो भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. जहीर खान मुंबई इंडियंस की टीम के क्रिकेटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. अब वो नए रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कर्ण शर्मा ने विराट के बुरे दौर को यादकर बोली बड़ी बात, धोनी को बताया सबसे बड़ा मददगार

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत से पहले संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. जहीर खान अब LSG में गौतम गंभीर के जाने के बाद खाली पड़े पद पर नजर आएंगे. आज लखनऊ की टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. एलएसजी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में जहीर खान नजर आ रहे हैं. जबकि टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'जहीर, लखनऊ के दिल में आप बहुत पहले से हैं'.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने जहीर खान
आईपीएल 2025 में अब ये तेज गेंदबाज टीम के मेंटर के रूप में नजर आने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम में मेंटर की जिम्मेदारी गौतम गंभीर निभा रहे थे. उनके जाने के बाद वो पद खाली पड़ा था. अब संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को अपॉइंट करके इस पद को भर लिया है. जहीर को टीम का मेंटर बनाते समय टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें टीम की जर्सी भेंट की.

आपको बता दें कि लंखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 में पहली बार खेलती हुई नजर आई थी. इस टीम की शुरुआत के साथ ही भारत के पूर्व क्रिकेटर और इस समय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में एलएसजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर को तौर पर एंट्री मार ली. इसके बाद से लखनऊ की टीम में मेंटर का पद खाली थी.

जहीर खान का शानदार प्रदर्शन
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे मैचों में 283 और 17 टी20 मैचों में 17 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा वो आईपीएल के 100 मैचों में भी 107 विकेट ले चुके हैं. वो भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. जहीर खान मुंबई इंडियंस की टीम के क्रिकेटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. अब वो नए रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कर्ण शर्मा ने विराट के बुरे दौर को यादकर बोली बड़ी बात, धोनी को बताया सबसे बड़ा मददगार
Last Updated : Aug 28, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.