ETV Bharat / sports

युवराज ने शिखर धवन को अनोखे अंदाज में दी बधाई, बताया अब कहां दिखेगा क्रिकेटर का जलवा - Yuvraj Singh on Shikhar Dhawan - YUVRAJ SINGH ON SHIKHAR DHAWAN

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वो आगे कहां खेलते हुए अपने फैंस को नजर आएंगे. इस पर युवराज सिंह ने बड़ा खुलास कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 24, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 6:13 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धवन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने धवन के लिए पोस्ट करते हुए बड़ी बात की है. युवराज ने पोस्ट करते हुए युवराज सिंह की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में युवी और गब्बर दोनों का बॉन्ड देखते हुए ही बन रहा है.

Shikhar Dhawan
शिखर धवन (ANI PHOTOS)

युवराज ने धवन के लिए शेयर की शानदार पोस्ट
युवराज ने पोस्ट करते हुए लिखा, ' शानदार करियर के लिए बधाई, जाट जी. आप जैसे जिंदादिल इंसान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना खुशी की बात है. आपने हमेशा हर मौके का पूरा फायदा उठाया है, मैदान पर और मैदान के बाहर 100% से भी ज्यादा दिया है. आपकी निडर पारियां, खासकर आपके पसंदीदा आईसीसी टूर्नामेंट में और सभी फॉर्मेट में मैच जीतने वाले प्रदर्शनों ने आपको असली 'गब्बर' बना दिया है, जिससे विपक्षी टीम डरती थी. ये कुछ बेहतरीन उपलब्धियां हैं और आपको अपनी हर उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए. अब दूसरे छोर पर आपका स्वागत है. आओ लीजेंड्स खेलिए. अच्छा करो भाई. रब रक्खा'.

शिखर धवन का धमाकेदार करियर
शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया. साल 2013 में शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं. धवन 167 वनडे मैचों में 17 शतकों के साथ 6793 रन बना चुके हैं. शिखर ने 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. अब शिखर को शायद उनके फैंस लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए देख सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, 'गब्बर' ने वीडियो में फैंस को किया भावुक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धवन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने धवन के लिए पोस्ट करते हुए बड़ी बात की है. युवराज ने पोस्ट करते हुए युवराज सिंह की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में युवी और गब्बर दोनों का बॉन्ड देखते हुए ही बन रहा है.

Shikhar Dhawan
शिखर धवन (ANI PHOTOS)

युवराज ने धवन के लिए शेयर की शानदार पोस्ट
युवराज ने पोस्ट करते हुए लिखा, ' शानदार करियर के लिए बधाई, जाट जी. आप जैसे जिंदादिल इंसान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना खुशी की बात है. आपने हमेशा हर मौके का पूरा फायदा उठाया है, मैदान पर और मैदान के बाहर 100% से भी ज्यादा दिया है. आपकी निडर पारियां, खासकर आपके पसंदीदा आईसीसी टूर्नामेंट में और सभी फॉर्मेट में मैच जीतने वाले प्रदर्शनों ने आपको असली 'गब्बर' बना दिया है, जिससे विपक्षी टीम डरती थी. ये कुछ बेहतरीन उपलब्धियां हैं और आपको अपनी हर उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए. अब दूसरे छोर पर आपका स्वागत है. आओ लीजेंड्स खेलिए. अच्छा करो भाई. रब रक्खा'.

शिखर धवन का धमाकेदार करियर
शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया. साल 2013 में शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं. धवन 167 वनडे मैचों में 17 शतकों के साथ 6793 रन बना चुके हैं. शिखर ने 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. अब शिखर को शायद उनके फैंस लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए देख सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, 'गब्बर' ने वीडियो में फैंस को किया भावुक
Last Updated : Aug 24, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.