नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धवन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने धवन के लिए पोस्ट करते हुए बड़ी बात की है. युवराज ने पोस्ट करते हुए युवराज सिंह की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में युवी और गब्बर दोनों का बॉन्ड देखते हुए ही बन रहा है.
युवराज ने धवन के लिए शेयर की शानदार पोस्ट
युवराज ने पोस्ट करते हुए लिखा, ' शानदार करियर के लिए बधाई, जाट जी. आप जैसे जिंदादिल इंसान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना खुशी की बात है. आपने हमेशा हर मौके का पूरा फायदा उठाया है, मैदान पर और मैदान के बाहर 100% से भी ज्यादा दिया है. आपकी निडर पारियां, खासकर आपके पसंदीदा आईसीसी टूर्नामेंट में और सभी फॉर्मेट में मैच जीतने वाले प्रदर्शनों ने आपको असली 'गब्बर' बना दिया है, जिससे विपक्षी टीम डरती थी. ये कुछ बेहतरीन उपलब्धियां हैं और आपको अपनी हर उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए. अब दूसरे छोर पर आपका स्वागत है. आओ लीजेंड्स खेलिए. अच्छा करो भाई. रब रक्खा'.
Congrats on a fantastic career, Jatt Ji!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 24, 2024
Pleasure to have shared the dressing room with someone as lively as you! You’ve always made the most of every chance, giving more than 100% on and off the field.
Your fearless knocks, especially in your favourite ICC tournaments and… pic.twitter.com/2tliBGizwk
शिखर धवन का धमाकेदार करियर
शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया. साल 2013 में शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं. धवन 167 वनडे मैचों में 17 शतकों के साथ 6793 रन बना चुके हैं. शिखर ने 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. अब शिखर को शायद उनके फैंस लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए देख सकते हैं.
Yuvraj Singh's beautiful Instagram post for Shikhar Dhawan & congratulating & wishing him. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 24, 2024
- Two one of the Finest Left landers in Cricket World.🌟 pic.twitter.com/Zlj3AoENEF