पुणे : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक महत्वपूर्ण उपबल्धि हासिल की है. जायसवाल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की.
इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए हैं. जो रूट 14 टेस्ट में 59.31 की औसत से पांच शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 1305 रन बनाकर सूची में शीर्ष पर हैं. रूट का सर्वोच्च स्कोर 262 रन था जो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट में आया था.
Yashasvi Jaiswal completes 1,000 runs in Test cricket in 2024. ⭐ pic.twitter.com/aFU7V5JdOp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2024
जायसवाल इस साल अपना 9वां टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है. जिसमें 1 अफ्रीका के खिलाफ 5 इंग्लैंड और दो बांग्लादेश के खिलाफ मैच शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जायवाल ने 9 पारियों में 712 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक 2 दोहरे शतक शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की चार पारियों में 3 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जी रही इस सीरीज में वह अभी तक फ्लॉप रहे हैं तीन पारियों में उन्होंने 13, 35 और 30 रन बनाए हैं.
मैच की बात करें तो भारतीय बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी अच्छी स्थिति में नहीं है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रनों का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 103 रनों के अंदर 7 विकेट खो चुकी है. भारत की तरफ से अभी तक कोई भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है.